उत्तराखंड के आशुतोष नेगी और आशीष नेगी को जेल भेजने के विरोध में गौरव सेनानी एसोसिएशन व अन्य पूर्व सैनिक संगठनों ने भी निकाली आक्रोश रैली किया मुख्यमंत्री आवास कूच
उत्तराखंड के आशुतोष नेगी और आशीष नेगी को जेल भेजने के विरोध में गौरव सेनानी एसोसिएशन व अन्य पूर्व सैनिक संगठनों ने भी निकाली आक्रोश रैली किया मुख्यमंत्री आवास कूच
आज देहरादून के परेड ग्राउंड में अन्य सामाजिक संगठनो के साथ साथ बड़ी भारी संख्या में पूर्व सैनिक पूर्व अर्द्धसैनिक भी पहुंचे और और विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री आवास कूच किया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर राणा ने बताया कि हम किसी राजनीतिक पार्टी का समर्थन नहीं कर रहे लेकिन जब बात पहाड़ के स्वाभिमान की हो उत्तराखंड के अस्मिता की हो तो गौरव सेनानी एसोसिएशन उत्तराखंड हर सामाजिक संगठनो का सहयोग करेंगे आज पहाड़ के दो युवा जिन्होंने कोई ऐसा गुनाह नहीं किया जिसके लिए उन्हें साजिश के तहत संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल डाला गया आज इस घटनाक्रम से उत्तराखंड शर्मशार है ऐसी हरकत कोई भी गौरव सेनानी सहन नहीं करेंगे। और सरकार से अनुरोध है कि इस संयंत्र को रचने वालो का खुलासा हो इसकी पारदर्शिता से जांच की जाय।जब पुलिस को साथ ले जाकर कार्यवाही की गई तो फिर ऐसी संगीन धाराओं में क्यों फंसाया गया।
आज उत्तराखंड पूछ रहा है।परेड ग्राउंड से चलकर हाथीबड़कला में पुलिस द्वारा प्रदर्शन कारियो को रोका गया बैरिकेडिंग पर भीड़ द्वारा भारी धक्का मुक्की हुई जिसमें पुलिस के पसीने छूट गए। लेकिन सरकार को ससंज्ञान लेना होगा नहीं तो ये आंदोलन प्रदेश भर में बड़ा रूप लेगा।आज प्रदेश आंदोलन की आग में जल रहा है लेकिन सरकार शासन प्रशासन का दुरपयोग कर रही है। लेकिन ये जनता के मंजूर नहीं होगा।
आज इस रैली में हजारों आम जनमानस के साथ साथ सैकड़ों पूर्व सैनिक पूर्व अर्द्धसैनिक मौजूद थे।