इन केंद्रों की स्थापना, अनुरक्षण व संचालन को ब्रेथवेट एंड कंपनी लिमिटेड का चयन किया गया है। प्रयास यह है कि ये केंद्र जल्द से जल्द अस्तित्व में आ जाएं। इस पहल के नतीजों के आधार पर अगले चरण में अन्य निकायों में भी इसे विस्तार दिया जाएगा। 

यहां प्रस्तावित हैं शहरी स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्र

  • निकाय, संख्‍या
  • देहरादून, 34
  • हरिद्वार, 27
  • नैनीताल, 16
  • पौड़ी, 05
  • अल्मोड़ा, 02
  • पिथौरागढ़, 02
  • टिहरी, 02
  • उत्तरकाशी, 02
  • बागेश्वर, 01
  • चंपावत, 01
  • चमोली, 01
  • रुद्रप्रयाग, 01