राज्य स्तर पर महानिदेशक शिक्षा नोडल अधिकारी रहेंगे। कार्यशाला में निजी एवं राजकीय विद्यालयों में बस्ते का बोझ कम करने पर भी चर्चा की गई। जिसको आगामी जुलाई माह से लागू करने पर सहमति बनी।

छात्रहित में बैगलेस-डे

इस मौके पर संस्कृत शिक्षा सचिव दीपक गैरोला, सीबीएसई बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डा. मनोज, निजी विद्यालय संगठन के अध्यक्ष प्रेम कश्यप एवं राकेश ओबेराय ने बैगलेस-डे को छात्रहित में बताते हुए शिक्षा मंत्री की सराहना की। कार्यशाला में विभागीय सचिव रविनाथ रमन, मिशन निदेशक एनएचएम स्वाती एस भदौरिया, महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा झरना कमठान, माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. मुकुल कुमार सती आदि मौजूद रहे।