BREAKING

उत्तराखंड पंचायत चुनाव: मैदान से पहाड़ तक मतदान की हलचल, पहले चरण में उमड़ा जनसैलाब

उत्तराखंड | 24 जुलाई, 2025

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पहला चरण गुरुवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो रहा है। हरिद्वार को छोड़कर राज्य के अन्य 12 जिलों के 49 विकासखंडों में मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हुआ, जो शाम 5 बजे तक चलेगा। गर्मी, ऊबड़-खाबड़ रास्ते और लंबी दूरी—इन सबके बावजूद, मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

गांव की सरकार चुनने को तैयार मतदाता

राज्य के दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर तराई के मैदानों तक मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखी जा रही हैं। बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं ने लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कई क्षेत्रों में परंपरागत पहनावे में भी लोग मतदान केंद्रों पर पहुंचे, जिससे माहौल में एक उत्सव जैसा रंग घुल गया।


मुख्यमंत्री ने किया मतदान, युवाओं की भागीदारी उत्साहजनक

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी खटीमा में अपनी मां के साथ वोट डालकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी निभाई। राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि करीब 26 लाख मतदाता 6049 पदों के लिए 17829 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।


क्या है चुनाव कार्यक्रम?

  • पहला चरण: 24 जुलाई | 49 विकासखंड
  • दूसरा चरण: 28 जुलाई | 40 विकासखंड
  • मतगणना: 31 जुलाई

चुनाव शांतिपूर्ण, सुरक्षा चाकचौबंद

मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। अब तक किसी बड़े व्यवधान या अव्यवस्था की सूचना नहीं है। निर्वाचन अधिकारी लगातार मतदान केंद्रों का जायजा ले रहे हैं।


लोगों की चुप्पी में छिपा लोकतंत्र का फैसला

इस चुनाव में किसके सिर सजेगा गांव की सरकार का ताज—इसका फैसला 31 जुलाई को मतगणना के बाद सामने आएगा। फिलहाल मतदान केंद्रों पर सन्नाटे के बीच मतदाता अपनी चुप्पी से बड़ी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *