ऋषिकेश, 20 अगस्त 2024 – मानसून सीजन में बंद रिजॉर्ट के अंदर तेज़ डीजे और डांस की आवाज़ सुनकर पुलिस ने जब दरवाज़ा खुलवाया तो अंदर का नज़ारा देख सभी हैरान रह गए। पुलिस ने नौ महिलाओं सहित 37 लोगों को रेव पार्टी करते हुए पकड़ा।
पुलिस की दबिश, 37 लोग गिरफ्त में
थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल सोमवार देर रात गश्त पर निकले थे। करीब 10:30 बजे टीम जब चीला नहर कौड़िया पुल के पास स्थित इवाना रिजॉर्ट पहुंची तो वहां से डांस और डीजे की आवाजें आ रही थीं।
पुलिस ने गेट खुलवाकर अंदर प्रवेश किया तो 28 कारोबारी और आर्केस्ट्रा ग्रुप से जुड़ी नौ महिलाएं पार्टी में शामिल पाई गईं।
मानसून सीजन में रिजॉर्ट खोलना था प्रतिबंधित
एसडीएम यमकेश्वर ने मानसून को देखते हुए रिजॉर्ट और कैंपों को बंद रखने के आदेश जारी किए थे। इसके बावजूद रिजॉर्ट में रेव पार्टी हो रही थी।
पुलिस ने मौके पर मौजूद सभी लोगों पर कार्रवाई करते हुए 500-500 रुपये का जुर्माना लगाया। वहीं, रिजॉर्ट मालिक प्रशांत निवासी गंगा भोगपुर पर मुकदमा दर्ज किया गया।
खाद कंपनी के मैनेजर ने कराया आयोजन
पुलिस जांच में पता चला कि पार्टी का आयोजन मनोज कुमार ने किया था, जो मुजफ्फरनगर जिले के ग्राम टिगरी का रहने वाला है।
मनोज कुमार चित्तारी एग्रीकल्चर कंपनी में पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र का एरिया मैनेजर है और मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, हापुड़ और बुलंदशहर में कंपनी का काम देखता है।
कंपनी ने उसे इस मानसून सीजन में चार करोड़ रुपये की खाद बेचने का लक्ष्य दिया था, जिसे वह पूरा नहीं कर पा रहा था। कारोबारियों को लुभाने के लिए उसने इस पार्टी का आयोजन किया।
कारोबारी बने मेहमान
मनोज कुमार के न्योते पर मुजफ्फरनगर के 28 खाद कारोबारी पार्टी में शामिल हुए थे। पुलिस ने बताया कि पार्टी में शराब या किसी अन्य मादक पदार्थ की बरामदगी नहीं हुई है।
हालांकि, कारोबारियों और एरिया मैनेजर पर पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई।
रिजॉर्ट में नौ महिलाएं भी मौजूद
थानाध्यक्ष ने बताया कि रिजॉर्ट में मौजूद नौ महिलाएं आर्केस्ट्रा ग्रुप से जुड़ी थीं। उनके खिलाफ भी पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
जांच में अभी तक किसी भी तरह की अनैतिक गतिविधि की पुष्टि नहीं हुई है।
फोन कॉल से दबाव बनाने की कोशिश
कारोबारियों के पकड़े जाने के बाद पुलिस के पास सिफारिशी फोन कॉल आने लगे। हालांकि, थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि मामले में केवल नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल पुलिस रिजॉर्ट में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि पहले भी वहां कोई अवैध गतिविधि हुई थी या नहीं।
- मानसून सीजन में प्रतिबंध के बावजूद रेव पार्टी का आयोजन स्थानीय प्रशासन और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है।