BREAKING

ऋषिकेश: बादल फटने से रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त, 30 सितंबर तक रद्द रहेगी हेमकुंड एक्सप्रेस

ऋषिकेश, 2 सितंबर 2025


जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए बादल फटने से कई रेलवे पुल और ट्रैक बह जाने के कारण हेमकुंड एक्सप्रेस (14609/14610) को 30 सितंबर तक रद्द कर दिया गया है। यह ट्रेन 26 अगस्त से बंद है और अभी बहाल होने की संभावना नहीं है।


जम्मू-कश्मीर में भारी तबाही
पठानकोट कैंट–कन्दरोरी रेलखंड (डाउन लाइन) और जम्मूतवी–श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा तथा जम्मूतवी–बाड़ी ब्राह्मण रेलखंड में बाढ़ से रेलवे ट्रैक और पुलों को भारी नुकसान पहुंचा है। अधिकारियों का कहना है कि इन ढांचों को दुरुस्त करने में समय लगेगा।


रेलवे की आधिकारिक घोषणा
मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि क्षति की गंभीरता को देखते हुए फिलहाल ट्रेन का संचालन संभव नहीं है। यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए हेमकुंड एक्सप्रेस को 30 सितंबर तक रद्द रखने का निर्णय लिया गया है।


यात्रियों को हुई असुविधा
ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से कटरा तक यात्रा करने वाले यात्रियों को फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्थाओं का सहारा लेना पड़ रहा है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे सफर की योजना बनाने से पहले ट्रेन की अद्यतन स्थिति जांच लें।


मरम्मत कार्य जारी
रेलवे इंजीनियरिंग टीमें प्रभावित रेलखंडों पर लगातार बहाली कार्य में जुटी हुई हैं। अधिकारियों का कहना है कि ट्रैक और पुलों की मरम्मत पूरी तरह सुरक्षित ढंग से की जाएगी, ताकि आगे ट्रेन संचालन में कोई खतरा न रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *