ऋषिकेश, 23 जुलाई 2025
उत्तराखंड के तीर्थनगरी ऋषिकेश में गंगा का उफनता रूप एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ। पंजाब के फाजिल्का जिले से आए 19 वर्षीय रणवीर पुत्र राजवीर मंगलवार को गोवा बीच पर नहाते समय गंगा की तेज धारा में बह गया। हादसे के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, जो देर शाम तक जारी रहा।
रणवीर अपने चार दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया था। सभी दोस्त यहां से नीलकंठ महादेव मंदिर जाने की योजना बना रहे थे। इसी दौरान वे गोवा बीच पर नहाने चले गए। लेकिन गंगा के बढ़े जलस्तर और तेज बहाव के कारण रणवीर बह गया। एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र राणा के अनुसार, गंगा का जलस्तर सामान्य से काफी ज्यादा है और पानी अत्यधिक गंदला है, जिससे रेस्क्यू में बाधाएं आ रही हैं। डीप डाइवर्स की मदद से युवक की तलाश जारी है।
पहले भी हो चुकी है दुर्घटना, हरियाणा निवासी का शव बरामद
इससे पहले 22 जुलाई को रायवाला के गीता कुटीर घाट पर पंचकुला (हरियाणा) निवासी 25 वर्षीय वीरेंद्र राजपूत पुत्र महेंद्र राजपूत भी गंगा में नहाते समय बह गए थे। घटना के बाद एसडीआरएफ की टीम ने गीता कुटीर से बालावाला तक लगातार सर्च अभियान चलाया।
बुधवार सुबह एसडीआरएफ को एक शव बालावाला क्षेत्र में गंगा में तैरता नजर आया। शव की पहचान वीरेंद्र राजपूत के रूप में की गई है। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
प्रशासन की अपील: गंगा में नहाते समय बरतें सतर्कता
बारिश के चलते गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रशासन और एसडीआरएफ ने पर्यटकों और श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे गंगा में नहाने से बचें, खासकर अनाधिकृत और गहरे घाटों पर। गंगा की शांति छवि के पीछे छुपा उसका वेग पल भर में जीवन संकट में डाल सकता है।