ऋषिकेश, 10 जून
ऋषिकेश में मंगलवार को गंगा नदी में स्नान के दौरान दो अलग-अलग हादसों में दो युवक तेज बहाव में बह गए। इनमें से एक युवक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश में एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम अभियान चला रही है। हादसों के चलते घाटों पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
पहला हादसा: मस्तराम घाट पर हरियाणा के युवक की मौत
थाना लक्ष्मणझूला प्रभारी संतोष पैथवाल ने जानकारी दी कि हरियाणा के ग्राम बशीदी, सोनीपत निवासी टीकाराम (18 वर्ष), पुत्र गुलाब सिंह, अपने चार दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया था। मंगलवार दोपहर वे मस्तराम घाट पहुंचे और गंगा में स्नान करने लगे। इसी दौरान टीकाराम तेज बहाव की चपेट में आकर बह गया और देखते ही देखते ओझल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ ढालवाला की टीम मौके पर पहुंची। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद टीकाराम का शव गंगा से बरामद कर लिया गया। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दे दी है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
दूसरा हादसा: दोबाटा के पास MP का युवक लापता
इसी दिन दूसरा हादसा लक्ष्मणझूला डीएम कैंप कार्यालय के पास दोबाटा क्षेत्र में हुआ, जहां मध्यप्रदेश के जिला रीवा, ग्राम देवहाटा निवासी साहिल पटेल (20 वर्ष), पुत्र बृजेश कुमार पटेल, अपने दोस्तों संग गंगा में नहा रहा था। स्नान के दौरान साहिल भी गंगा की तेज धाराओं में बह गया।
घटना की जानकारी मिलते ही लक्ष्मणझूला पुलिस ने एसडीआरएफ को सूचित किया। फिलहाल ढालवाला से आई एसडीआरएफ की टीम साहिल की तलाश में रेस्क्यू अभियान चला रही है, लेकिन शाम तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल सका है।
तीसरी बरामदगी: मार्च में डूबी महिला का शव मिला
इसी क्रम में, सात मार्च को गंगा में डूबी असम निवासी एक महिला का शव भी मंगलवार को फूलचट्टी के पास बरामद किया गया है। शव की पहचान और आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है।
पुलिस की अपील
थाना लक्ष्मणझूला प्रभारी संतोष पैथवाल ने श्रद्धालुओं और पर्यटकों से अपील की है कि गंगा में स्नान करते समय पूरी सावधानी बरतें। अनजान और गहरे घाटों से बचें, और प्रशासन द्वारा चिन्हित सुरक्षित स्नान क्षेत्रों का ही प्रयोग करें।
नोट:
गंगा नदी का जलस्तर इन दिनों तेज बहाव लिए हुए है, ऐसे में प्रशासन बार-बार चेतावनी जारी कर चुका है कि लोग बिना सुरक्षा उपायों के नदी में न उतरें।