किसान आंदोलन में क्या बोला भोपाल चौधरी पुरा पढ़ें।
किसान साथियों जल गंगा पर्यावरण हमारे जीवन का अहम हिस्सा है , हमारे पहाड़ो से ही मां गंगा 17 प्रकार की औषधियों के साथ निकलती हैं, उसको बचाने के लिए कभी हमारी लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता स्व सुषमा दीदी खूब अच्छा भाषण देती थी, जिस कारण आज भाजपा राम गंगा गाय के नाम पर सत्ता तक पहुंची, किंतु आज जब हम जिलाधिकारी को ज्ञापन देने जाते है वा मिलने जाते है तो हमारे खिलाफ डीएम साहब अपना बंगला पुलिस छावनी में तब्दील कर देते है, ओर बांध निर्माण कंपनियों वा खनन माफियाओं के इशारे पर नाचते है, हमारे खिलाफ फर्जी मुकदमे लगवाते है,अब हम कैसे अपनी मां गंगा को बचाए ।