अलावलपुर, 27 अगस्त 2025
ग्राम मुकर्दम अर्थ कालवाका में बीती रात अज्ञात चोरों ने कई पेड़ों को काटकर पिकअप गाड़ी में भर लिया। घटना का खुलासा तब हुआ जब खेत मालिक श्रीकांत पुत्र भोपाल सिंह साध के खेत में चारा लेने पहुंचे मौला पुत्र काला ने सुबह देखा कि खेत में पेड़ कटे पड़े हैं और एक पिकअप गाड़ी (UPIIDT 5598) धंसी खड़ी है।
गाड़ी के अंदर लगभग 50 पेड़ों की लकड़ियाँ भरी हुई थीं, जबकि कुछ पेड़ खेत में ही कटे पड़े मिले। ग्रामीणों ने तुरंत खेत मालिक को सूचना दी।
सूचना पाकर खेत मालिक मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लकड़ी से भरी पिकअप गाड़ी को जब्त कर थाने ले गई।
इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अज्ञात चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Watch Full Video: https://www.facebook.com/share/r/1Hn9CraXz2/?mibextid=wwXIfr