चमोली, रविवार (24 अगस्त 2025): चमोली जिले के थराली क्षेत्र में हाल की प्राकृतिक आपदा के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने स्थलीय और हवाई सर्वेक्षण कर राहत कार्यों की स्थिति का जायजा लिया और कुलसारी आपदा राहत केंद्र में पीड़ितों से सीधे मुलाकात की। इस दौरान लोग बेहद भावुक दिखे और कई की आंखों में आंसू छलक आए।
“सरकार हर मुश्किल घड़ी में आपके साथ” – सीएम धामी
मुख्यमंत्री धामी ने आश्वासन दिया कि सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है और किसी को भी बेसहारा नहीं छोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि आपदा से हुए नुकसान की भरपाई तो संभव नहीं, लेकिन हर संभव सहायता दी जाएगी।

सात प्रभावितों को सौंपे राहत चेक
इस मौके पर सीएम ने आपदा से प्रभावित सात परिवारों को तत्काल राहत राशि के चेक सौंपे। साथ ही उन्होंने घोषणा की कि मृतकों के परिजनों और जिनके घर पूरी तरह नष्ट हुए हैं, उन्हें ₹5-5 लाख की सहायता दी जाएगी। बेघर हुए परिवारों के पुनर्वास की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी आदेश दिए।
युद्धस्तर पर चल रहे हैं राहत कार्य
सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत और बचाव कार्यों में किसी तरह की देरी न हो। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अलर्ट मोड पर रहें और पीड़ितों की जरूरतों का तत्काल संज्ञान लें। जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की उन्होंने सराहना भी की।
प्रभावित इलाकों का स्थलीय और हवाई सर्वेक्षण
मुख्यमंत्री धामी ने थराली के लोअर बाजार, सरस्वती शिशु मंदिर और बेतालेश्वर महादेव मंदिर का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने कुलसारी से चेपड़ो तक का हवाई सर्वेक्षण कर नुकसान का जायजा लिया और फिर देहरादून लौट गए।
घायलों का इलाज और रेस्क्यू
मुख्यमंत्री ने बताया कि घायलों के इलाज के लिए मेडिकल टीमें गांव-गांव जाकर उपचार कर रही हैं। वहीं गंभीर रूप से घायलों को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर एम्स भेजा गया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सभी घायल सुरक्षित हाथों में हैं और इलाज में किसी तरह की कमी नहीं छोड़ी जाएगी।
सड़क और बिजली बहाली की कोशिशें
प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। कुछ क्षतिग्रस्त सड़कें पहले ही खोल दी गई हैं और शेष मार्गों को सुचारू करने का काम तेजी से चल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति भी जल्द बहाल कर दी जाएगी।
डीएम चमोली का अपडेट
डीएम डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि सीएम के निर्देशों के अनुसार सभी राहत कार्य तेज़ी से संचालित किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन की टीमें लगातार प्रभावितों को मदद पहुंचा रही हैं और हालात सामान्य करने की कोशिश में जुटी हैं।