दिनांक 27 मई 2025 को श्री बद्रीश कॉलोनी कल्याण समिति, देहरादून ने इंजीनियर डी के सिंह, महाप्रबंधक, जल संस्थान, देहरादून, उत्तराखंड से पानी की आपूर्ति हेतु मुलाकात की। समिति के अध्यक्ष गौरव सेनानी चित्रपाल सजवाण ने बताया कि विगत तीन माह से लोवर बद्रीश कॉलोनी में पानी की समस्या से जनता जूझ रही है ।
कई बार जल संस्थान के जूनियर इंजीनियर, सहायक अभियंता व अधिशासी अभियंता से मदद की गुहार लगाई गई किंतु कोई सुधार नहीं हो पाया। अंत में समिति ने महाप्रबंधक, जल संस्थान, देहरादून से मुलाकात कर पानी की स्थिति से अवगत कराया। संबंधित अधिकारियों को महाप्रबंधक द्वारा निर्देशित किया गया किंतु समस्या का समाधान फिर भी नहीं निकल पाया। समिति के अध्यक्ष ने बताया कि यदि दो दिन के अंदर पानी की सप्लाई बहाल नहीं की गई तो बद्रीश कॉलोनी की जनता मुख्य महाप्रबंधक का घेराव करेगी।