27 जुलाई 2025 | देहरादून
श्री बद्रीश कॉलोनी में नशे और अपराध के खिलाफ एक बार फिर बड़ा अभियान चलाया गया। ‘नशेड़ी भगाओ, कॉलोनी बचाओ पार्ट-3’ नाम से इस अभियान को श्री बद्रीश कॉलोनी कल्याण समिति, पूर्व सैनिक सहयोग संगठन, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल डालनवाला प्रखंड ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया।
जंगल में पकड़े गए नशे में धुत लोग
अभियान के दौरान कॉलोनी से लगे जंगल में कई लोगों को शराब पीते, गांजा सेवन करते और जुआ खेलते हुए पकड़ा गया। सभी को मौके पर सख्त चेतावनी देकर दोबारा ऐसा न करने की शर्त पर छोड़ा गया।
दो चरणों में चला ऑपरेशन
अभियान को दो भागों में बांटा गया था:
- पहला चरण: शाम 6:30 बजे से 7:30 बजे तक, जिसमें श्री बद्रीश कॉलोनी कल्याण समिति और पूर्व सैनिक सहयोग संगठन के सदस्य शामिल रहे।
- दूसरा चरण: रात 8:30 बजे से 10:30 बजे तक चला। इसमें विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल डालनवाला प्रखंड ने गहन छापेमारी की।
तीसरी बार चला ऐसा अभियान
गौरतलब है कि पहली बार 20 जुलाई 2025 को यह अभियान शुरू किया गया था। इसके बाद लगातार तीन बार इस मुहिम को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन अभियानों के कारण जंगल क्षेत्र में अप्रिय घटनाओं में कमी आई है।
कौन-कौन रहे शामिल
- श्री बद्रीश कॉलोनी कल्याण समिति से: भीम नेगी, बुद्धि नेगी, दिलीप बिष्ट, नारायण भंडारी, रामस्वरूप सुंडली, अनुराधा बागड़ी और मीनू सुंदरियाल।
- विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से: विधान रावत (अध्यक्ष), राजेंद्र रावत (उपाध्यक्ष), शंकर पंत (संयोजक), कैलाश जोशी (मंत्री), डॉ. राकेश पंवार, पंकज गुसांई आदि।
संघर्ष अभी जारी है
कल्याण समिति के अध्यक्ष चित्रपाल सजवाण ने कहा, “हम कॉलोनी को सुरक्षित और नशामुक्त बनाने के लिए पूरी ताकत से जुटे हैं। जब तक यह बुराई पूरी तरह खत्म नहीं होती, हमारा अभियान जारी रहेगा।”