स्थान: देहरादून | तारीख: 24 जुलाई 2025
देहरादून के कैंट क्षेत्र की सर्किट हाउस पुलिस चौकी में पूछताछ के दौरान हुए अप्रिय घटनाक्रम के बाद पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि पूछताछ के दौरान परिजनों ने चौकी प्रभारी से अभद्र व्यवहार किया और उनका मोबाइल फोन छीनकर तोड़ दिया।
क्या है पूरा मामला?
गंगोल, पंडितवाड़ी निवासी जुगल किशोर ने अपने ही क्षेत्र के गौरव धीमान पर वाहन खड़ा करने को लेकर हुए विवाद और रात में घर के शीशे तोड़े जाने का आरोप लगाया था। इस संबंध में उन्होंने सर्किट हाउस चौकी में शिकायत दी थी।
शिकायत के आधार पर गौरव धीमान को पूछताछ के लिए चौकी बुलाया गया। वह अपनी मां इन्दु धीमान और बहन काजल धीमान के साथ वहां पहुंचे।
बातचीत से टकराव तक पहुंचा मामला
पूछताछ के दौरान माहौल बिगड़ गया। पुलिस के अनुसार, गौरव की बहन काजल धीमान और अन्य परिजनों ने चौकी प्रभारी से तीखी बहस की और कथित तौर पर उनका मोबाइल फोन छीनकर जमीन पर पटक दिया, जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गया।
तीनों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
सर्किट हाउस चौकी प्रभारी की तहरीर पर गौरव धीमान, इन्दु धीमान और काजल धीमान के खिलाफ अभद्रता और सरकारी कार्य में बाधा डालने जैसी धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
कैंट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कैसी भट्ट ने पुष्टि की है कि कानूनी प्रक्रिया के तहत आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने कहा—अनुशासन भंग करने वालों पर सख्ती
पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि चौकी में अनुशासनहीनता और अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच आगे बढ़ाई जा रही है।