देहरादून, 28 अगस्त
राजधानी देहरादून के सहस्त्रधारा रोड पर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नशे की लत से ग्रस्त दो युवकों ने चोरी की नीयत से एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में घुसकर वहां रह रहे केयरटेकर की सरिया से वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया गया है।
कैसे हुई वारदात
मामला सहस्त्रधारा हेलीपैड के पास स्थित एक निर्माणाधीन मकान का है। यहां 68 वर्षीय जर्रार अहमद, निवासी मोहल्ला कैतवाड़ा (ज्वालापुर, हरिद्वार), केयरटेकर का काम करते थे।
रात करीब दो बजे दो युवक चोरी की नीयत से अंदर घुसे। उन्होंने जर्रार अहमद की जेब से मोबाइल फोन और लगभग 650 रुपये निकाल लिए। तभी उनकी नींद खुल गई और उन्होंने एक आरोपी को पकड़ लिया। इसी दौरान दोनों ने मिलकर पास पड़े लोहे के सरिए से उसके सिर पर वार कर दिया। गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मकान मालिक की तहरीर पर केस दर्ज
घटना की सूचना 28 अगस्त की सुबह पुलिस कंट्रोल रूम को मिली। मौके पर पहुंचे राजपुर थाना प्रभारी शैंकी कुमार और आईटी पार्क चौकी प्रभारी दीपक द्विवेदी ने मृतक के शव को चारपाई पर पाया। उनके सिर पर गहरी चोट के निशान थे और नाक-मुंह से खून बह रहा था।
निर्माणाधीन साइट के ठेकेदार तोसीफ अहमद की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या और चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया।
सीसीटीवी फुटेज से मिले सुराग
पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसमें दो युवक संदिग्ध रूप से घूमते हुए नजर आए। इसके बाद पुलिस टीम ने तलाशी अभियान चलाया और शुक्रवार को राजपुर क्षेत्र के ऑर्चिड पार्क के पास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी और उनकी कहानी
गिरफ्तार युवकों की पहचान प्रवीन रावत उर्फ अमन (19), निवासी चालन गांव, सहस्त्रधारा रोड, और पवन कुमार (19), निवासी काठबंगला, राजपुर के रूप में हुई। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे नशे के आदी हैं और नशे की पूर्ति के लिए चोरी करते थे। 27 अगस्त की रात भी वे चोरी की नीयत से मौके पर पहुंचे थे और पकड़े जाने पर हत्या कर दी।
पुलिस ने बरामद किया हत्या का हथियार
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने वह लोहे का सरिया भी बरामद कर लिया, जिससे वारदात को अंजाम दिया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।