देहरादून, 31 अगस्त 2025
उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने निवेश के नाम पर ठगी करने वाले दो बड़े साइबर अपराधियों को नोएडा से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का वीडियो दिखाकर हरिद्वार जिले के रुड़की निवासी एक व्यक्ति को 66.21 लाख रुपये का चूना लगाया।
कैसे हुई ठगी?
करीब दो माह पहले पीड़ित ने निवेश से जुड़ी जानकारी पाने के लिए गूगल पर सर्च किया। सर्च करने पर एक फेसबुक पेज पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का वीडियो दिखाई दिया। वीडियो में दावा किया गया था कि केवल 21,000 रुपये निवेश करने पर सात दिन में 6.5 लाख रुपये का मुनाफा मिलेगा।
लुभावने ऑफर पर विश्वास करते हुए पीड़ित ने फेसबुक पर दिए गए लिंक पर रजिस्ट्रेशन किया। इसके बाद ठगों ने उसे फोन कर खुद को “क्रिप्टो मार्केट का अकाउंट मैनेजर” बताया और मोटे मुनाफे का लालच देकर निवेश करवाना शुरू कर दिया।
22 दिन में 66 लाख रुपये का नुकसान
शिकायतकर्ता ने बताया कि 7 मई से 29 मई के बीच उसने आरोपियों के बताए गए विभिन्न बैंक खातों में रकम ट्रांसफर की। कुल मिलाकर पीड़ित से 66.21 लाख रुपये ठग लिए गए।
पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया और जांच की जिम्मेदारी एसटीएफ निरीक्षक देवेंद्र नबियाल को सौंपी गई।
आरोपियों की गिरफ्तारी
पुलिस ने मोबाइल नंबर, बैंक खातों, चैट रिकॉर्ड और तकनीकी इनपुट के आधार पर साइबर ठगों को चिह्नित किया। आखिरकार नोएडा सेक्टर-45, सदरपुर से नितिन गौर और निक्कू नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
भारी मात्रा में उपकरण बरामद
आरोपियों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में उपकरण और दस्तावेज बरामद किए हैं। इनमें शामिल हैं:
-
4 मोबाइल फोन और 1 टैबलेट
-
आधार कार्ड, पैन कार्ड
-
6 सिम कार्ड, 12 एटीएम/डेबिट कार्ड
-
2 पेन ड्राइव, 2 नकली मुहरें (NG Traders नाम से)
-
6 चेकबुक, 5 पास मशीनें
-
5 क्यूआर कोड और 14 क्यूआर स्कैनर
-
1 मेट्रो कार्ड
विदेशों से कनेक्शन का खुलासा
एसटीएफ एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों के विदेशी साइबर अपराधियों से संपर्क होने का भी खुलासा हुआ है। साथ ही देशभर के बैंकों में इनके 18 से 20 करंट अकाउंट होने की जानकारी भी सामने आई है।
पुलिस अब इनके नेटवर्क और अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।