Dehradun Crime News | प्रेमनगर, मांडूवाला: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के मांडूवाला इलाके में रविवार को एक चौंकाने वाली घटना में भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) से जुड़े पूर्व मंडल अध्यक्ष और स्टोन क्रशर व्यवसायी रोहित नेगी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात पीपल चौक के पास हुई, जहां पुलिस को सूचना मिलने पर मौके से शव बरामद हुआ।
हत्या का कारण जितना चौंकाने वाला है, उतना ही दुर्भाग्यपूर्ण भी—रोहित की न तो किसी युवती से कोई दोस्ती थी और न ही आरोपी अजहर से कोई पुरानी रंजिश। इसके बावजूद एक मामूली कहासुनी ने उसकी जान ले ली।
कैसे शुरू हुआ विवाद?
जानकारी के अनुसार, विवाद की शुरुआत एक निजी पार्टी से हुई थी, जो एक युवती ने अपने फिजियोथैरेपी कोर्स के आखिरी वर्ष की पढ़ाई पूरी होने के उपलक्ष्य में आयोजित की थी। युवती का अजहर से भी कोई गहरा संबंध नहीं था, लेकिन चूंकि वह उसी समुदाय से थी, अजहर उसे लेकर खुद को ‘हिमायती’ समझता था और लगातार उस पर नजर बनाए हुए था।
पार्टी में शामिल होने पर अजहर नाराज हो गया। उसने पार्टी की तस्वीरें खींचकर युवती को भेजीं और बाद में फोन पर उसे अपशब्द कहे। इसी दौरान, फोन पर हो रही बातचीत रोहित नेगी ने सुन ली। उसे अजहर का यह व्यवहार नागवार गुजरा और उसने बीच-बचाव करते हुए अजहर को टोका। दोनों के बीच थोड़ी कहासुनी हुई, लेकिन कोई बड़ा झगड़ा नहीं हुआ।
कुछ मिनट बाद ही चली गोली
मगर बात यहीं खत्म नहीं हुई। कहासुनी के कुछ ही मिनटों बाद, गुस्से में भरा अजहर मौके पर लौटा और रोहित नेगी को गोली मार दी। गोली लगते ही रोहित की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।
पुलिस ने शुरू की जांच, आरोपी फरार
प्रेमनगर थाना पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर अजहर की पहचान कर ली गई है, और उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
राजनीतिक हलकों में शोक
BJP युवा मोर्चा से जुड़े नेता की हत्या से पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों में गहरा रोष है। रोहित नेगी न केवल एक सक्रिय नेता थे, बल्कि स्थानीय समाज में भी उनकी अच्छी पहचान थी। उनकी असमय और नाहक हुई मौत ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है।