देहरादून/डोईवाला, 30 अगस्त
देहरादून के क्लेमनटाउन क्षेत्र से गुरुवार शाम लापता हुआ नौ वर्षीय बालक आखिरकार मृत अवस्था में मिला। शुक्रवार सुबह उसका शव दूधली के खट्टापानी क्षेत्र में सुसवा नदी से बरामद हुआ। मासूम की पहचान मोहम्मद मुआज (उम्र 9 वर्ष), निवासी मोरोवाला क्लेमनटाउन के रूप में की गई है।
खेलते-खेलते पहुंच गए नदी किनारे
क्लेमनटाउन थाना प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि गुरुवार रात लगभग नौ बजे तारीफ अली नामक व्यक्ति ने थाने में अपने बेटे के गुम होने की सूचना दी।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि मोहम्मद मुआज अपने दोस्तों अबूजर और इब्राहिम के साथ मोरोवाला से खेलते-खेलते बिंदाल नदी क्षेत्र की ओर गया था। खेलते समय मुआज का पैर फिसल गया और वह तेज बहाव में बह गया।
रातभर चला रेस्क्यू अभियान
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने तुरंत एसडीआरएफ की टीम को बुलाया और सर्च अभियान शुरू किया। लेकिन भारी बारिश और अंधेरे के कारण रातभर की खोज के बावजूद बच्चे का कोई पता नहीं चल सका। आसपास के इलाकों में भी सूचना फैलाई गई ताकि किसी तरह बच्चे का सुराग मिल सके।
सुबह सुसवा नदी में मिला शव
शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे दूधली के खट्टापानी क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने नदी में एक शव देखा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। बाद में परिजनों द्वारा उसकी पहचान मोहम्मद मुआज के रूप में की गई।
परिवार में मचा कोहराम
मासूम के शव की खबर मिलते ही परिवार और स्थानीय लोगों में कोहराम मच गया। बच्चे की मां और पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। मोहल्ले में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
पुलिस और प्रशासन की अपील
पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बरसात के मौसम में बच्चों को नदियों और नालों के आसपास खेलने न जाने दें। बारिश से जलस्तर अचानक बढ़ जाता है, जिससे हादसों का खतरा ज्यादा होता है।