ऋषिकेश, 8 अगस्त 2025
धराली आपदा पर नैनीताल सांसद अजय भट्ट के बयान ने उत्तराखंड में राजनीतिक हलचल मचा दी है। शुक्रवार को नगर कांग्रेस कमेटी डोईवाला ने उनके बयान के विरोध में जौलीग्रांट स्थित श्रीदेव सुमन चौक पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया।
कांग्रेस नगर अध्यक्ष करतार नेगी ने आरोप लगाया कि सांसद भट्ट का यह कहना—“जहां विकास होता है, वहां थोड़ी-बहुत परेशानी होती है”—आपदा पीड़ितों और प्रदेशवासियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है। उन्होंने कहा कि आपदा में जान गंवाने वालों के परिवार गहरे सदमे में हैं, ऐसे समय में इस तरह का बयान असंवेदनशीलता दर्शाता है।
नेगी ने आगे आरोप लगाया कि अजय भट्ट पहले भी कई बार गैर-जिम्मेदाराना बयान दे चुके हैं। उन्होंने मांग की कि धराली आपदा में मारे गए लोगों के सही और आधिकारिक आंकड़े तुरंत सार्वजनिक किए जाएं, ताकि राहत और पुनर्वास कार्य में पारदर्शिता बनी रहे।
प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और सांसद के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान एनएसयूआई अध्यक्ष राहुल आर्य, मनोज नौटियाल, रणबीर नेगी, चंद्रप्रकाश कला, मनोज चमोली, मुकेश चमोली, जसवंत नेगी, आशीष, प्रकाश राणा, मुकेश कुमार, और वंश कुमार समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि सांसद अजय भट्ट अपने बयान पर सार्वजनिक माफी नहीं मांगते, तो आने वाले दिनों में प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू किए जाएंगे।