Uttarakhand Crime बस में हुई मुलाकात के बाद आरोपित ने एक महिला से बिजनेस के सिलसिले में बातचीत बढ़ाई। महिला के कुछ फोटो खींचे और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। महिला ने मना किया तो आरोपित ने उसकी फोटो सर्क्यूलेट कर दीं। पुलिस को दी तहरीर में एक महिला ने बताया कि उनके पति विदेश में रहते हैं।
देहरादून। बस में हुई मुलाकात के बाद आरोपित ने एक महिला से बिजनेस के सिलसिले में बातचीत बढ़ाई। महिला को पार्टी में ले जाकर कुछ फोटो खींचे और फिर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। मना करने पर आरोपित ने महिला की कुछ फोटो व वाट्सएप चेट प्रसारित कर दिए। इस मामले में रायपुर थाना पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।पुलिस को दी तहरीर में एक महिला ने बताया कि उनके पति विदेश में रहते हैं। जून 2024 को वह अपने बेटे के साथ अपने गांव जा रही थी। इसी बस में आरोपित हरेंद्र सिंह भी बैठा था। आरोपित ने उनके बेटे से बातचीत करते हुए उनका मोबाइल नंबर ले लिया और उसके बाद वाट्सएप पर मैसेज करना शुरू कर दिया। एक दिन हरेंद्र ने उन्हें वेबसाइट के जरिये कुछ रुपये कमाने का तरीका बताया व वाट्सएप पर एक ग्रुप में जोडा।
ग्रुप में पहले से ही बहुत लोग जुड़े हुए थे। आरोपित ने बातों में उलझाकर उनसे कुछ रकम निवेश करवाई, जहां उन्हें कुछ लाभ मिला। बिजनेस में काम के चलते आरोपित से उनकी बातचीत अधिक होनी शुरू हो गई। कई बार आरोपित उसे पार्टी एवं घुमाने के लिए ले गया और उनके साथ उसकी मर्जी के बिना फोटो बगैर खींच ली।
इसी बीच हरेंद्र सिंह की नीयत खराब हो गई और वह शारीरिक संबंध बनाने के लिए विवश करने लगा। शिकायतकर्ता ने बताया कि जब उसने विरोध किया तो आरोपित ने बुरी तरह डरा, धमकाया और बंदूक दिखाकर उसे व उसके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी।किसी तरह से वह आरोपित के चुंगल से छूटकर घर पहुंची। अब आरोपित ने उसके फोटो व उसके मैसेज को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने शुरू कर दिए। रायपुर थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी ने बताया कि महिला की तहरीर पर हरेंद्र सिंह निवासी कर्णप्रयाग चमोली के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जान से मारने की नीयत से गैस खोलने का आरोप
देहरादून: एक महिला ने अपनी सास व ननद पर उन्हें व उनके पति को जान से मारने की नीयत से गैस सिलेंडर का रेगूलेटर आन करने का आरोप लगाया है। इस मामले में कैंट कोतवाली पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।पुलिस को दी तहरीर में सोनाक्षी निवासी पंडितवाड़ी ने बताया कि वह अपने पति के साथ अलग रहती है जबकि उनकी सास व दो ननद अलग रहते हैं। सास व ननद अकसर उनके साथ विवाद करते हैं।
आरोप है कि 15 मई को जब वह खाना बनाने के लिए किचन में गई तो देखा कि वहां पर गैस की दुर्गंध आने लगी तो तत्काल उन्होंने गैस के बटन को बंद किया। जब ननद को गैस आन करने के बारे में पूछा तो सास व दो ननदो ने गाली गलौच करते हुए मारपीट करनी शुरू कर दी।
थानाध्यक्ष वसंत विहार प्रदीप रावत ने बताया कि तहरीर के आधार पर महिला की सास व ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।