देहरादून: एक महिला ने अपनी सास व ननद पर उन्हें व उनके पति को जान से मारने की नीयत से गैस सिलेंडर का रेगूलेटर आन करने का आरोप लगाया है। इस मामले में कैंट कोतवाली पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।पुलिस को दी तहरीर में सोनाक्षी निवासी पंडितवाड़ी ने बताया कि वह अपने पति के साथ अलग रहती है जबकि उनकी सास व दो ननद अलग रहते हैं। सास व ननद अकसर उनके साथ विवाद करते हैं।

आरोप है कि 15 मई को जब वह खाना बनाने के लिए किचन में गई तो देखा कि वहां पर गैस की दुर्गंध आने लगी तो तत्काल उन्होंने गैस के बटन को बंद किया। जब ननद को गैस आन करने के बारे में पूछा तो सास व दो ननदो ने गाली गलौच करते हुए मारपीट करनी शुरू कर दी।

थानाध्यक्ष वसंत विहार प्रदीप रावत ने बताया कि तहरीर के आधार पर महिला की सास व ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।