BREAKING

भूस्खलन से हिली रेल पटरी: हरिद्वार-मोतीचूर रूट ठप, 10 ट्रेनें नहीं पहुंचीं देहरादून – यात्रियों को भारी परेशानी

देहरादून रेल सेवाएं बाधित | 7 अगस्त 2025

उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश का असर अब रेल यातायात पर भी देखने को मिल रहा है। मंगलवार, 6 अगस्त को हरिद्वार-मोतीचूर के बीच पहाड़ी क्षेत्र में भूस्खलन के कारण रेलवे ट्रैक पूरी तरह से बाधित हो गया। इस कारण बुधवार, 7 अगस्त को करीब 10 ट्रेनें देहरादून रेलवे स्टेशन तक नहीं पहुंच सकीं और यात्रियों को हरिद्वार में ही उतारकर ट्रेनें वापस रवाना कर दी गईं।


रेल यातायात ठप, स्टेशन पर पसरा सन्नाटा

भूस्खलन के कारण मंगलवार देर रात से ही देहरादून रेलवे स्टेशन का माहौल वीरान रहा। बुधवार को जब त्योहार रक्षाबंधन की वजह से स्टेशन पर भीड़ उमड़ रही थी, तब ट्रेनों की गैरमौजूदगी से यात्री इधर-उधर भटकते नजर आए
स्टेशन पर मौजूद पूछताछ केंद्र पर दिनभर यात्रियों की भीड़ लगी रही। यात्रियों को अपनी ट्रेनों की स्थिति जानने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा।


ये ट्रेनें नहीं पहुंच सकीं देहरादून

रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए कई ट्रेनों को हरिद्वार से ही वापस भेज दिया। प्रमुख प्रभावित ट्रेनें इस प्रकार रहीं:

  1. 12055/12056 जनशताब्दी एक्सप्रेस – नई दिल्ली से, हरिद्वार में रोकी गई
  2. 22457/22458 वंदे भारत एक्सप्रेस – आनंद विहार से, हरिद्वार से ही रवाना
  3. 54341/54342 सहारनपुर पैसेंजर – लक्सर में रोकी गई
  4. 14114 लिंक एक्सप्रेस (प्रयागराज) – हरिद्वार से रवाना
  5. 12091/12092 देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस – हरिद्वार से वापस काठगोदाम
  6. 12017/12018 नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस – हरिद्वार से ही लौटाई गई
  7. 22545/22546 लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस – हरिद्वार में रोकी गई

उपासना एक्सप्रेस – मार्ग बाधित होने के 24 घंटे बाद बुधवार दोपहर को पहली ट्रेन के रूप में देहरादून स्टेशन पहुंची। इसके बाद जनता एक्सप्रेस को बनारस के लिए रवाना किया गया।


यात्रियों की परेशानी और स्टेशन का हाल

  • आरक्षित यात्रियों को तो मोबाइल पर मैसेज मिल गया, लेकिन सामान्य टिकट वाले यात्री पूरी तरह से अनजान रहे।
  • कई यात्रियों ने स्टेशन से हरिद्वार पहुंचने के लिए ऑटो और टैक्सी सेवाओं का सहारा लिया
  • विशेष रूप से महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे परेशान दिखे, क्योंकि रक्षाबंधन पर्व के कारण यात्रा की संख्या बढ़ी हुई थी।

स्टेशन से हरिद्वार के लिए चलाए गए ऑटो

रेलवे स्टेशन परिसर में यात्रियों की सुविधा के लिए हरिद्वार तक चलने वाले ऑटो की व्यवस्था की गई। इससे यात्रियों को निजी बस अड्डे या टैक्सी स्टैंड तक जाने की जरूरत नहीं पड़ी।


अब सामान्य हो रही स्थिति

स्टेशन अधीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि

“रेल मार्ग से मलबा हटाने का कार्य तेजी से किया गया और बुधवार दोपहर तक ट्रैक सामान्य कर दिया गया। अब ट्रेनों की आवाजाही सुचारु हो गई है। यात्रियों को हेल्प डेस्क के माध्यम से पूरी जानकारी दी गई।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *