महिला उजागर समिति उत्तराखंड की अध्यक्षा श्रीमती रेखा नेगी ने बताया कि उत्तराखंड से जिला पौड़ी गढवाल ग्राम कलुण निवासी कुमारी ईरा रावत ने हाल ही में सम्पन्न तैराकी मे नेशनल चैंपियनशिप गोल्ड मैडल प्रदेश के लिए जीता है अतः उनके जीतने पर महिला उजागर समिति उत्तराखंड द्वारा बेटियों का मनोबल बढ़ाने के लिए एवं उनके हौसले को बुलंद करने के लिए और सरकार द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसी मुहिम को आगे बढ़ाये जाने के लिए यह सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया है।
ईरा रावत के सम्मान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्षा कुसुम कन्डवाल भी उपस्थित रहीं। जिसमे वरिष्ठ आंदोलनकारी मनोज ध्यानी दीक्षा प्राप्त उपरांत ( मुकुंद कृष्ण दास जी) ने इस शुभ अवसर पर कार्यक्रम का संचालन कर कार्यक्रम की कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान कर उनका अभिनंदन किया अवसर पर उन्होंने कहा कि ईरा बेटी की उपलब्धि हमारे लिए सम्मान का विषय है। उन्होंने सर्व नागरिकों से ऐसी होनहार बेटियों को अपना आशीर्वाद देने व उनका हौसला बढ़ाने की बात कही।उन्होंने कहा कि वह ईरा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हैं जिससे कि वह सदैव उत्तराखंड राज्य एवं भारतवर्ष का नाम रोशन करती रहें।
One thought on “महिला उजागर समिति उत्तराखंड द्वारा कु0 ईरा रावत को उत्तराखंड से तैराकी नेशनल चैंपियनशिप गोल्ड मैडल जीतने पर किया सम्मानित”
Loved the depth of information in this article—very
helpful!
Loved the depth of information in this article—very
helpful!