रविवार, 14 सितंबर 2025 | विकासनगर, देहरादून
सुबह घटी घटना, मौके पर पहुंची पुलिस
रविवार सुबह विकासनगर क्षेत्र के डाकपत्थर बैराज पर बड़ा हादसा हुआ। हिमाचल प्रदेश के पुरूवाला क्षेत्र से आया एक युवक अचानक बैराज पुल से यमुना नदी में कूद गया। घटना की सूचना मिलते ही डाकपत्थर चौकी पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया घटना का पूरा हाल
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार युवक की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। वह कुछ देर तक बैराज के पास घूमता रहा और सामने से गुजर रहे एक व्यक्ति को देखकर धीरे-धीरे आगे की ओर बढ़ा। जैसे ही वह व्यक्ति आगे निकल गया, युवक ने अचानक पुल से नदी में छलांग लगा दी। देखते ही देखते तेज बहाव में वह लापता हो गया।
SDRF और पुलिस की सर्च ऑपरेशन में दिक्कतें
कोतवाली प्रभारी विकासनगर विनोद सिंह गुसाईं ने बताया कि नदी का तेज प्रवाह और गाद की अधिकता तलाशी अभियान में सबसे बड़ी बाधा बन रही है। रविवार देर शाम तक SDRF और पुलिस ने नदी और तटवर्ती क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल पाया। सोमवार सुबह से दोबारा तलाशी अभियान शुरू किया जाएगा।
युवक की पहचान को लेकर पुलिस सतर्क
फिलहाल युवक की पहचान स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस ने देहरादून और हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती थानों को सूचना भेज दी है ताकि परिजनों या परिचितों की मदद से युवक की पहचान की जा सके।
निष्कर्ष
डाकपत्थर बैराज पर हुई यह घटना स्थानीय लोगों के लिए चौंकाने वाली रही। SDRF और पुलिस की कोशिशें जारी हैं, लेकिन तेज धारा और गाद बचाव कार्य में मुश्किलें पैदा कर रही हैं। पुलिस का कहना है कि सोमवार को सर्च ऑपरेशन तेज किया जाएगा। इस बीच क्षेत्र के लोगों में नदी किनारे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं।