BREAKING

विकास और विरासत के लिए भट्ट ने किया केदारनाथ उप चुनाव मे सहयोग का आह्वान

देहरादून, 7 नवंबर 2024

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने दिल्ली में प्रवासियों से विकास और विरासत के लिए केदारनाथ उपचुनाव में सहयोग का आग्रह किया है।

उन्होंने आज दिल्ली में भाजपा प्रवासी प्रकोष्ठ की बैठक में केदारनाथ उपचुनाव के मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान उन्होंने केदारनाथ विधानसभा के दिल्ली में निवासरत सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव में सहयोगी की भूमिका हेतु आमंत्रित किया। साथ ही कहा कि हम सबको मिलकर पीएम मोदी और सीएम धामी के नेतृत्व में डबल इंजन के विकास कार्यों से केदारघाटी की निखरती संवरती तस्वीर जनता के बीच पहुंचाने का आग्रह किया।

कार्यकर्ताओं को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सभी संभव माध्यमों से चुनाव अभियान में सहयोग करना चाहिए। क्योंकि यह चुनाव केदारनाथ क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की गति बढ़ाने के चुनाव हैं, सुरक्षित एवं सफल यात्रा को नई ऊंचाइयां पर ले जाने का है, स्थानीय लोगों की बढ़ती आर्थिकी को अधिक मजबूत करने के लिए है, सामाजिक सांस्कृतिक सुरक्षा सुनिश्चित करने का है। यह चुनाव सनातन विरोधियों को जवाब देने का है, पावन धामों की छवि खराब करने वालों को सबक सिखाने का चुनाव है, क्षेत्र की डेमोग्राफी बदलने की मंशा को ध्वस्त करने का चुनाव है।

 

बैठक में नरेंद्र मनराल- प्रदेश संयोजक उत्तराखण्ड प्रकोष्ठ, तुलसी जोशी- प्रभारी, श्रीमती सुनीता रौतेला, राकेश कोटनाला, विलेन्दर आर्या, ज्योति डंगवाल, नरेंद्र बेलवाल सह संयोजक सहित प्रमुख भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *