Dehradun Fire News देहरादून शहर में अधिकांश वेडिंग प्वाइंट आबादी के निकट और मुख् मार्गों पर हैं। शादी समारोहों के दौरान बीच सड़क पर जमकर आतिशबाजी होती है। इसके अलावा वेडिंग प्वाइंट पर भी आतिशबाजी की जाती है। इससे मुख् मार्गों पर दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। इसके अलावा कालोनियों के बीच बने वेडिंग प्वाइंट भी आसपास के लोगों के लिए खतरा बनते हैं।
बच्चे का जन्मदिन मना रहे लोग जान बचाकर भागे
आग बुझाते दमकलकर्मी।
बताया जा रहा है कि कांप्लेक्स की अन्य मंजिलों में आग से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। घटना के कुछ ही देर बाद मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल ने कड़ी मशक्कत कर रात करीब 11 बजे आग पर काबू पाया। इससे आग कांप्लेक्स से आसपास के भवनों तक नहीं पहुंची।
तंग गलियों में बने वेडिंग प्वाइंट
दून में तंग गलियों में बने वेडिंग प्वाइंट, घने आबादी क्षेत्र से गुजर रही बरात बड़े हादसों को भी न्योता दे रही है। बरात में आतिशबाजी आसपास के क्षेत्र में हादसे का कारण बन रहे हैं। शादियों के सीजन में देहरादून के मुख्य मार्ग से लेकर गली मोहल्लों में बरात निकलती है। आबादी क्षेत्र में बने वेडिंग प्वाइंट वैसे तो स्वीकार्य हो चुके हैं, लेकिन बरात के दौर होने वाली आतिशबाजी पर किसी का ध्यान नहीं जाता। सोमवार रात को बल्लूपुर के पास हुई घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।