डोईवाला (देहरादून), 10 सितंबर 2025
ऋषिकेश मार्ग पर एयरपोर्ट तिराहे के पास हाथी की सक्रियता ने यात्रियों की चिंता बढ़ा दी है। मंगलवार रात को हाथी ने अचानक एक वाहन पर हमला करने की कोशिश की, हालांकि वाहन सवार लोग बाल-बाल बच गए। वन विभाग ने इस क्षेत्र को हाथी कॉरिडोर घोषित करते हुए यात्रियों से सतर्क रहने और छेड़छाड़ न करने की अपील की है।
वीडियो बनाने के दौरान हाथी का हमला
मंगलवार देर रात कुछ युवक एयरपोर्ट तिराहे के पास हाथी का वीडियो बना रहे थे। इसी दौरान हाथी अचानक पलटा और एक वाहन पर हमला करने की कोशिश की। सौभाग्य से वाहन चालक तुरंत संभल गया और हादसा टल गया। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि ऐसी लापरवाही और छेड़छाड़ से बड़ी दुर्घटनाएं हो सकती हैं।
लगातार देखा जा रहा है हाथी का मूवमेंट
एयरपोर्ट तिराहे का इलाका थानो वन रेंज और बड़कोट रेंज की सीमा से जुड़ा है। यहां से हाथी अक्सर जंगल के एक छोर से दूसरे छोर की ओर आते-जाते रहते हैं। वन विभाग के मुताबिक यह उनका सामान्य मार्ग है और अक्सर यहां हाथियों की गतिविधि देखी जाती है।
पिछले समय में भी हाथियों द्वारा छेड़छाड़ करने पर यात्रियों पर हमला करने की घटनाएं दर्ज हो चुकी हैं।
वन विभाग की चेतावनी
बड़कोट रेंज के वन क्षेत्राधिकारी धीरज रावत ने बताया कि यह पूरा इलाका हाथी कॉरिडोर का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि यदि कोई यात्री हाथी को देखे तो तुरंत वन विभाग को सूचना दें।
उन्होंने साफ चेतावनी दी कि वीडियोग्राफी या छेड़छाड़ की कोशिश हाथी को आक्रामक बना सकती है। विभाग लगातार हाथी की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है और यात्रियों से जिम्मेदारी से व्यवहार करने की अपील की गई है।