सुचारू रूप से चल रही है चारों धामों में हेली सेवा

देहरादून: पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र व नोडल अधिकारी चारधाम यात्रा राजीव स्वरूप ने कहा कि चारधाम यात्रा सुचारू रूप से चल रही है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात प्रबन्धन के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

चारों धामों में हेली सेवा भी सुचारू रूप से चल रही है। कहा कि श्रद्धालु किसी भी प्रकार की भ्रामक खबरों या अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें। कोई भी समस्या होने पर श्रद्धालु 9897846203 या 0135-2714484 पर पूछताछ कर सकते हैं। चारधाम यात्रा का कंट्रोल रूम 24 घंटे काम कर रहा है।