हरिद्वार, 18 अगस्त 2025 – उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्रॉपर्टी दिलाने के नाम पर एक रिटायर्ड सैनिक से 2.99 करोड़ रुपये हड़प लिए गए। जब पीड़ित ने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी तक दे डाली।
मामला दर्ज, जांच शुरू
पथरी थाना पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर चार आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।
कैसे हुआ धोखा?
पीड़ित मनवीर सिंह, निवासी देवेंद्र विहार कॉलोनी, गुमानीवाला ऋषिकेश, सेना से रिटायर होने के बाद मार्च 2020 तक पतंजलि योगपीठ में सेवाएं दे रहे थे। इस दौरान उनका आना-जाना पतंजलि फूड पार्क, पदार्था, पथरी क्षेत्र में होता था।
वर्ष 2020 में उनकी मुलाकात अरुण राणा, कैलाश चंद वर्मा (महाराष्ट्र/गुजरात), विजय दीक्षित (दिल्ली) और बालमुकन्द प्रसादी पासवान से हुई। इन लोगों ने उन्हें दिल्ली के गौतम नगर स्थित 26 करोड़ रुपये मूल्य की सात मंजिला कमर्शियल बिल्डिंग दिखाई और निवेश पर बड़े मुनाफे का लालच दिया।
2.99 करोड़ रुपये की ठगी
- शुरुआत में मनवीर सिंह ने एक लाख रुपये बतौर बयाना दिए।
- इसके बाद अलग-अलग तिथियों पर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और नकद के जरिए करीब 2.99 करोड़ रुपये आरोपियों को सौंप दिए।
- रकम लेने के बाद आरोपियों ने न तो प्रॉपर्टी सौंपी और न ही रुपये लौटाए।
धमकियां और फर्जी दस्तावेज
मनवीर सिंह के अनुसार, जब उन्होंने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपियों ने खुद को दिल्ली और मुंबई का बदमाश बताते हुए धमकाया। इतना ही नहीं, आरोपियों ने फर्जी एग्रीमेंट और रसीदें भी तैयार कीं।
चौंकाने वाली बात यह रही कि आरोपी कैलाश चंद वर्मा के परिजनों ने फोन पर मनवीर सिंह से यहां तक कह दिया कि उनकी “मौत हो चुकी है”, ताकि वह रकम की मांग ही न करें।
पुलिस की कार्रवाई
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ ठोस सबूत जुटाए जा रहे हैं और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।