BREAKING

18 गढ़वाल राइफल्स के हवलदार संदीप रावत को गौरव सेनानी एसोसिएशन ने दी श्रद्धांजलि

राजस्थान के सूरत में सेना में ड्यूटी के दौरान हवलदार संदीप रावत हुए शहीद परिवार में पसरा मातम

शिमला बाईपास रोड रतनपुर निवासी हवलदार संदीप रावत अपनी बटालियन 18 गढ़वाल राइफल्स में राजस्थान के सूरत में तैनात थे और ड्यूटी के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी और और अकसमात उनका निधन हो गया जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई थी और देश के लिए शहीद हो गए।आज प्रातः 8 बजे उनका पार्थिव शरीर राजस्थान सूरत से एम्बूलैंस से देहरादून के रतनपुर चौक से सेना के बैंड के साथ पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके निवास रतनपुर में परिवार को अंतिम दर्शन के लिए लाया गया जिससे परिवार में मातम छा गया सभी की आंखें नम हो गई 35 वर्षीय हवलदार संदीप सिंह का पैतृक निवास चमोली जिले के पोखरी में है और वर्तमान में देहरादून के रतनपुर में रह रहे थे उनकी धर्मपत्नी अनामिका देवी और माता जसमा देवी का कल से रो रो कर बुरा हाल है । तत्पश्चात उनके निवास स्थान से पार्थिव शरीर सैकड़ों के जनसैलाब के साथ रतनपुर शमशान घाट पर ले जाया गया जहां पर सेना की टुकड़ी के उन्हें गार्ड आफ आनर से अंतिम सलामी दी और रीत चढाई ।

 

गौरव सेनानी एसोसिएशन के पूर्व सैनिकों ने भी शहीद को एसोसिएशन की ओर से रीत चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की ।वही सहसपुर क्षेत्र के विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने भी शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।

एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष महावीर राणा, सचिव गिरीश जोशी, विरेन्द्र कंडारी, गोपाल सिंह, गुलशन रावत,अब्बल सिह,जसवीर सिंह, गजेन्द्र सिंह, प्रतीत पंवार,शशि रावत, दशरथ सिंह व अन्य पूर्व सैनिक पूर्व अर्द्धसैनिक मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *