राजस्थान के सूरत में सेना में ड्यूटी के दौरान हवलदार संदीप रावत हुए शहीद परिवार में पसरा मातम
शिमला बाईपास रोड रतनपुर निवासी हवलदार संदीप रावत अपनी बटालियन 18 गढ़वाल राइफल्स में राजस्थान के सूरत में तैनात थे और ड्यूटी के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी और और अकसमात उनका निधन हो गया जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई थी और देश के लिए शहीद हो गए।आज प्रातः 8 बजे उनका पार्थिव शरीर राजस्थान सूरत से एम्बूलैंस से देहरादून के रतनपुर चौक से सेना के बैंड के साथ पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके निवास रतनपुर में परिवार को अंतिम दर्शन के लिए लाया गया जिससे परिवार में मातम छा गया सभी की आंखें नम हो गई 35 वर्षीय हवलदार संदीप सिंह का पैतृक निवास चमोली जिले के पोखरी में है और वर्तमान में देहरादून के रतनपुर में रह रहे थे उनकी धर्मपत्नी अनामिका देवी और माता जसमा देवी का कल से रो रो कर बुरा हाल है । तत्पश्चात उनके निवास स्थान से पार्थिव शरीर सैकड़ों के जनसैलाब के साथ रतनपुर शमशान घाट पर ले जाया गया जहां पर सेना की टुकड़ी के उन्हें गार्ड आफ आनर से अंतिम सलामी दी और रीत चढाई ।
गौरव सेनानी एसोसिएशन के पूर्व सैनिकों ने भी शहीद को एसोसिएशन की ओर से रीत चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की ।वही सहसपुर क्षेत्र के विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने भी शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।
एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष महावीर राणा, सचिव गिरीश जोशी, विरेन्द्र कंडारी, गोपाल सिंह, गुलशन रावत,अब्बल सिह,जसवीर सिंह, गजेन्द्र सिंह, प्रतीत पंवार,शशि रावत, दशरथ सिंह व अन्य पूर्व सैनिक पूर्व अर्द्धसैनिक मौजूद रहे।