BREAKING

Dehradun Police-ड्रोन से निगरानी; नो पार्किंग में खड़े वाहनों के लिए क्रेन

धनतेरस और दीपावली पर बाजार में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस ने यातायात प्लान तैयार कर लिया है। पलटन बाजार पलटन बाजार, धामावाला बाजार, मच्छी बाजार, पीपलमंडी में भीड़ बढ़ने पर दोपहिया और चारपहिया वाहनों के लिए जीरो जोन रहेगा।इन बाजारों में पैदल ही चलना पड़ेगा। पुलिस ड्रोन के माध्यम से भी यातायात व्यवस्था की निगरानी करेगी। बाजार में घुड़सवार पुलिस भी तैनात रहेगी।

  1. भीड़ बढ़ने पर पलटन बाजार और इसके आसपास वाहनों के लिए रहेगा जीरो जोन

  2. नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर रहेगी पुलिस की नजर, क्रेन यूनिट लगातार भ्रमण करेगी

  3. 21 अस्थायी पार्किंग, डायवर्ट और बैरियर प्वाइंट बनाए, कैमरों से भी रखी जाएगी नजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *