BREAKING

विरेंद्र सिंह रावत ने नई टिहरी में पार्टी की एक संवाद बैठक कर संभावित दावेदारों पर राय सुमारी

टिहरी जिले में स्थानीय निकायों के लिए जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा की अध्यक्षता में कांग्रेस आला कमान से नियुक्त प्रभारी विरेंद्र सिंह रावत ने नई टिहरी में पार्टी की एक संवाद बैठक कर संभावित दावेदारों पर राय सुमारी की है।

आज नई टिहरी में जिला कांग्रेस कमेटी की एक संवाद बैठक में पहुंचे पार्टी प्रभारी विरेंद्र सिंह रावत और प्रतापनगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी ने शिरकत की बैठक को संबोधित करते हुए विरेंद्र सिंह रावत ने कहा ” आज भाजपा सरकार बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी को अपमानित कर रही है, वे नेहरू जी, इंदिरा जी का रोज़ अपमान करते है, जिन लोगों ने वर्षों तक तिरंगा नहीं फहराया, संविधान की जिन्होने पूर्व में प्रतियां जलाई वे लोग आज कांग्रेस पार्टी को संविधान का पाठ पढ़ाने लगें! हम सबको एक जुटता के साथ निकाय चुनावों में इस डबल इंजन सरकार की जनविरोधी नीतियों, महंगाई, भ्रष्टाचार और व्यापारियों के शोषण के खिलाफ जवाब देना है, हमे टिहरी जिले की प्रत्येक नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत के अध्यक्ष और सभासदों को एक जुटता के साथ जिताना है, भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदेश भर में माहौल है, लोग इस सरकार से तंग ओर परेशान हो चुके है।

इस मौके पर घनसाली के निवर्तमान पालिका अध्यक्ष शंकर पाल सजवान ने अपने समर्थकों सहित कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की विरेंद्र रावत जी ने उन्हें माला पहना कर पार्टी में सम्मिलित करवाया।

प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक विक्रम सिंह नेगी ने सभी उपस्थित जनों का आह्वान करते हुए कहा कि हम सबको एक जुट होकर यह चुनाव लड़ना है, और जीतना है, इसके लिए सभी साथी अपने अपने क्षेत्रों में डोर टू डोर प्रचार अभियान शुरू करे, जो साथी लगातार मेहनत का कर रहे है पार्टी उनका सम्मान जरूर करेगी, वे निश्चिंत रहे जो पार्टी की रीति नीति में भरोसा करता है पार्टी देर सवेर उसका ध्यान रखती है, हम सभी का उद्देश्य जनसेवा है, कैसे हम जनता की सेवा उन्हें सम्मान देकर कर सकते है, इस ओर हमें ध्यान देना है।
उपरोक्त कार्यक्रम में टिहरी जनपद के स्थानीय निकाय चुनाव के प्रभारी वीरेंद्र रावत प्रताप नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक विक्रम सिंह नेगी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा हरिद्वार से जिला पंचायत सदस्य विक्रम सिंह खारोला पूर्व महानगर अध्यक्ष हरिद्वार रवीश भट्टिजा, प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट प्रदेश महासचिव विजय गुनसोला टीहरी निकाय के प्रभारी मुशर्रफ अली चंबा निकाय के प्रभारी एडवोकेट जयवीर सिंह रावत चमियाला के प्रभारी मुरारीलाल खंडवाल लमगांव के प्रभारी सबल सिंह राणा विक्रम सिंह पवार नरेंद्र चंद रमोला साहब सिंह साजवान मानसिंह रौतेला किशोर सिंह मंद्रवाल कुलदीप सिंह पवार गंगा भगत सिंह नेगी देवेंद्र नौटियाल लखबीर सिंह चौहान शक्ति प्रसाद जोशी लक्ष्मी प्रसाद जोशी जसवीर सिंह नेगी सुमना रमोला ममता पवार प्रीति पवार बिना नेगी, मूर्तजा बेग गब्बर सिंह रावत नवीन सेमवाल आनंद सिंह बेलवाल रविंद्र सिंह नेगी दिनेश कृशाली जुनैद खान संतोष आर्य प्रवेश अहमद शाहिद सैकड़ो कांग्रेसजन उपस्थित थे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *