आर्मी पब्लिक स्कूल बीरपुर, प्राइमरी विंग,देहरादून में संचार मेला और क्रिसमस समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम का थीम एफएलएन सफारी रखा गया था जिसमें बच्चों के बौद्धिक विकास पर जोर दिया गया,
कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय मुख्य अतिथि एफडब्ल्यूओ 116 इन्फेंट्री ब्रिगेड की चेयरपर्सन रश्मि सिंह को विद्यालय की प्रधानाचार्या नीलम कौशिक व हेडमिस्ट्रेस मौसमी नेगी के द्वारा किया गया
इस मौके पर नन्हे छात्र छात्राओं द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई जिसमें कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण क्रिसमस कैरोल, नाटक – जंगल जादू, टारगेट टैंगो, टेंस पॉप चैलेंज, बनी व्हिस्पर, अर्जुन का निशाना, रोअर एंड रिएक्ट, द पेन एंड पेज पार्लर, जैम सेशन आदि जैसे खेलों के विभिन्न स्टॉल थे।
बच्चों ने अपनी बुद्धि, बुद्धि और ज्ञान की उपस्थिति के साथ खेलों का आनंद लिया, पहेलियों को हल करने की चुनौती ली। सम्मानित शिक्षकों के मार्गदर्शन में छात्रों की 100% भागीदारी रही।
वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने बताया कि बौद्धिक विकास के साथ-साथ बच्चों का भौतिक विकास होना भी बहुत जरूरी है इस तरह की खेल प्रतियोगिताएं बच्चों को भौतिक व बौद्धिक विकास में सहायता प्रदान करती है