टिहरी नगरपालिका परिषद वार्ड 8 से नव निर्वाचित पार्षद प्रीति पोखरियाल ने शपथ ग्रहण के साथ साथ ही वार्ड की जनता का आभार व्यक्त किया ।
उन्होंने कहा कि जनता का उन्हें पूर्ण विश्वास वी आशीर्वाद स्वरूप यह जीत मिली है ।ओर वे खुद को गौरवान्वित महसूस करती है कि पार्षद पद पर रहकर उन्हें जनता के बीच में कार्य करने का मौका मिलेगा
उन्होंने बताया कि वह वार्ड की सम्मानित जनता के आशाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे । वार्ड में हर समस्या का समाधान करना ही उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी
कौन है प्रति पोखरियाल
इतिहास से पीएचडी पूरी करने के बाद यू सेट भी क्वालीफाई किया इतना ही वनस्पति विज्ञान से भी एमएससी है। कुछ समय ऑल सेंट कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाया और देहरादून के एक स्कूल में भी बतौर अध्यापिका कार्य किया । सक्रिय राजनीति और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में इनके परिवार की विरासत रही है । समाचार इंडिया न्यूज के पत्रकार द्वारा जब इनसे राजनीति में आने का कारण पूछा गया तो इन्होंने बताया कि सामाजिक सक्रियता और संघर्ष उसकी विरासत है। वार्ड सदस्य के रूप में शुरुआत करके अपने शहर और समाज के विकास में योगदान देना चाहती है। वह बचपन में ही नई टिहरी आ गई थी। पढ़ाई लिखाई भी यहीं की है। शहर को बसते हुए देख रही है। इस शहर के लिए अभी काफ़ी कुछ करने की ज़रूरत है।
बहरहाल इस तरह पढ़े लिखे युवाओं का राजनीति में आने से आने वाले भविष्य का निर्माण कैसा होगा ये आने वाला वक्त ही बताएगा