BREAKING

दो साल बाद स्पाइसजेट की फिर हुई Dehradun Airport पर एंट्री, इन चार शहरों के लिए भरेगी उड़ान

Dehradun Airport स्पाइसजेट ने दो साल बाद देहरादून एयरपोर्ट से चार शहरों के लिए अपनी उड़ानें फिर से शुरू कर दी हैं। हवाई सेवाएं शुरू होने पर देहरादून एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने इसको लेकर खुशी जाहिर की। बेंगलुरु अहमदाबाद दिल्ली और मुंबई के लिए उड़ानें शुरू हो गई हैं। इससे हवाई यात्रियों को बेहतर विकल्प मिलेंगे और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

डोईवाला (देहरादून) । Dehradun Airport:रविवार से ग्रीष्मकालीन नए शेड्यूल के संचालन के चलते स्पाइसजेट ने देश के चार शहरों के लिए अपनी उड़ाने प्रारंभ कर दी है। दो वर्ष पूर्व देहरादून एयरपोर्ट से स्पाइसजेट ने अपनी सेवाएं बंद की थी।

अधिकारियों ने जाहिर की खुशी

अब पुनः विमानन कंपनी की हवाई सेवाएं शुरू होने पर देहरादून एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने इसको लेकर खुशी जाहिर की। साथ ही कंपनी को शुभकामनाएं भी दी गई।

इन चार शहरों के लिए शुरू हुई सेवाएं

देहरादून एयरपोर्ट के निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि दो वर्ष बाद स्पाइसजेट ने बेंगलुरु ,अहमदाबाद, दिल्ली और मुंबई के लिए अपनी सेवाएं शुरू की है। इसका लाभ हवाई यात्रियों को मिलेगा।वहीं एयरपोर्ट के उप महाप्रबंधक नितिन कादयान ने बताया कि नई विमानन कंपनी के आने से हवाई यात्रियों को बेहतर विकल्प तो मिलते ही हैं। साथ ही यातायात बढ़ने से प्रदेश में पर्यटन की दृष्टि से भी लाभ मिलता है।

रविवार को इतने यात्रियों ने भरी उड़ान

कहा कि एयरपोर्ट से जुड़े लोगों को भी इससे रोजगार उपलब्ध होता है। उन्होंने बताया कि स्पाइसजेट के रविवार को सुबह 8:20 पर आने वाली बेंगलुरु की उड़ान में 119 पैसेंजर आए। जबकि 61 पैसेंजर 9 बजे इससे रवाना हुए। वहीं दोपहर 12:10 पर अहमदाबाद की उड़ान से 130 हवाई यात्री आए और 12:50 पर 86 यात्री देहरादून से अहमदाबाद के लिए रवाना हुए।

शाम 3:35 पर दिल्ली की उड़ान में 26 पैसेंजर देहरादून पहुंचे और देहरादून से शाम 4:10 पर 50 यात्री रवाना हुए। वहीं मुंबई से शाम 6:10 पर 84 यात्री एयरपोर्ट पहुंचे व शाम 7:10 पर 97 यात्री मुंबई के लिए वापस रवाना हुए।

ये लोग रहे मौजूद

विमानन कंपनी कि पुनः सेवाएं शुरू होने पर हुए आयोजन में मुख्य रूप से स्पाइसजेट हेड क्वार्टर से आए निखिल सेमवाल, रितेश दुबे, स्टेशन इंचार्ज आसना आनंद, एयरपोर्ट मैनेजर मोहित आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *