Dehradun Airport स्पाइसजेट ने दो साल बाद देहरादून एयरपोर्ट से चार शहरों के लिए अपनी उड़ानें फिर से शुरू कर दी हैं। हवाई सेवाएं शुरू होने पर देहरादून एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने इसको लेकर खुशी जाहिर की। बेंगलुरु अहमदाबाद दिल्ली और मुंबई के लिए उड़ानें शुरू हो गई हैं। इससे हवाई यात्रियों को बेहतर विकल्प मिलेंगे और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

अधिकारियों ने जाहिर की खुशी
इन चार शहरों के लिए शुरू हुई सेवाएं
रविवार को इतने यात्रियों ने भरी उड़ान
कहा कि एयरपोर्ट से जुड़े लोगों को भी इससे रोजगार उपलब्ध होता है। उन्होंने बताया कि स्पाइसजेट के रविवार को सुबह 8:20 पर आने वाली बेंगलुरु की उड़ान में 119 पैसेंजर आए। जबकि 61 पैसेंजर 9 बजे इससे रवाना हुए। वहीं दोपहर 12:10 पर अहमदाबाद की उड़ान से 130 हवाई यात्री आए और 12:50 पर 86 यात्री देहरादून से अहमदाबाद के लिए रवाना हुए।
शाम 3:35 पर दिल्ली की उड़ान में 26 पैसेंजर देहरादून पहुंचे और देहरादून से शाम 4:10 पर 50 यात्री रवाना हुए। वहीं मुंबई से शाम 6:10 पर 84 यात्री एयरपोर्ट पहुंचे व शाम 7:10 पर 97 यात्री मुंबई के लिए वापस रवाना हुए।
ये लोग रहे मौजूद
विमानन कंपनी कि पुनः सेवाएं शुरू होने पर हुए आयोजन में मुख्य रूप से स्पाइसजेट हेड क्वार्टर से आए निखिल सेमवाल, रितेश दुबे, स्टेशन इंचार्ज आसना आनंद, एयरपोर्ट मैनेजर मोहित आदि मौजूद रहे।