गत दिनों टीटबाजार में शीतला माता मंदिर के पास गुलदार सड़क पर दिखाई दिया। सोमवार की रात्रि गुलदार मटेना-सिल्ली मोटरमार्ग पर दिखाई दिया। जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोगों ने वन विभाग से पिंजरा लगाए जाने की मांग की है। डीएफओ ने बताया कि घटनाएं लगातार यूं ही बनी रहती हैं तो मुख्य वन संरक्षक को पत्र लिखकर क्षेत्र में पिंजरा लगाए की अनुमति ली जाएगी। उन्होंने लोगों से अंधेरे में इधर- उधर न जाने और अकेले न टहलने की अपील की है।