#टिहरी नगर पालिका चुनाव में टिकट वितरण के साथ ही अब कांग्रेस में बगावत के सुर दिखाई देने लगे है ,पालिका अध्यक्ष के नाम की घोषणा होते ही अब विरोध की चर्चाएं भी जोर शोर पर है । आपको बता दे कि टिहरी नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस ने कुलदीप पंवार पर दांव खेला है ।जिससे कि पार्टी में पुराने कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस पर अनदेखी का आरोप लगाया है
दावेदारों में एक ऐसा ही नाम सामने निकल कर आया है गंगा भगत सिंह नेगी ,जिन्होंने पार्टी पर जमीनी स्तर पर काम करने वालों को टिकट न देकर किसी और को ही टिकट देने की बात कही।
उन्होंने कहा कि वह छात्र राजनीति से ही कांग्रेस को मजबूत करने का काम करते रहे है , यहां तक कि विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के लिए निष्ठा पूर्वक कार्य किया ,कॉलेज में छात्र संघ अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने यूथ कांग्रेस को जोड़ने का कार्य किया है ।
उन्होंने बताया कि वे प्रदेश के इस फैसले से आहत है और उनके समर्थक और मातृ शक्ति के कहने पर वे पालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़ेंगे उन्होंने कहा कि आगामी 30 तारीख को वह अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे
बहरहाल जो भी हो कांग्रेस पार्टी के एक युवा नेता का खुलकर बगावत करना कांग्रेस पार्टी के लिए घातक सिद्ध हो सकता है
#tehri nagar palika