BREAKING

देहरादून और हरिद्वार में कुट्टू के आटे के व्यंजन खाने से 363 बीमार, कई दुकानों पर छापेमारी; सहारनपुर से आया था आटा

उत्तराखंड के देहरादून और हरिद्वार में कुट्टू के आटे से बने व्यंजन खाने से 363 लोग बीमार हो गए। सभी बीमार लोगों ने नवरात्रि के पहले दिन व्रत होने के कारण कुट्टू के आटे से बनी पूरी खाई थी। जांच में पता चला कि कुट्टू का आटा सहारनपुर से सप्लाई किया गया था। पुलिस ने सहारनपुर के दो और देहरादून के एक थोक व्यापारी को गिरफ्तार किया है।

देहरादून। कुट्टू के आटे से बने व्यंजन खाने से देहरादून और हरिद्वार में 363 लोग बीमार पड़ गए। दोनों जगह सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) से आटा सप्लाई किया गया था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर पुलिस ने देहरादून में आटा सप्लाई करने के मामले में सहारनपुर के दो व देहरादून के एक थोक व्यापारी को गिरफ्तार किया है, जबकि एक चक्की मालिक की तलाश की जा रही है।
चारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा 29 दुकानों में छापा मारकर कुट्टू का आटा जब्त किया गया है। हरिद्वार में भी आटा सप्लाई करने वाले सहारनपुर के निर्माता व लक्सर के सप्लायर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
रविवार रात बड़ी संख्या में फूड प्वाइजनिंग के शिकार मरीज दून मेडिकल कालेज अस्पताल, जिला चिकित्सालय (कोरोनेशन अस्पताल), श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में पहुंचने शुरू हुए।

जिला अस्पताल कोरोनेशन में भर्ती मरीजों का हालचाल जानते स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत। साभार- सूवि
 

सभी को उल्टी, जी मिचलाना, चक्कर आना और घबराहट की शिकायत थी। जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि नवरात्र के पहले दिन व्रत होने के कारण शाम को कुट्टू के आटे से बनी पूरी आदि खाई थीं। रातभर अस्पतालों में मरीजों को लाने-ले जाने का सिलसिला जारी रहा। 

 

सोमवार दोपहर तक देहरादून में मरीजों की संख्या 345 और हरिद्वार के लक्सर में 18 पहुंच गई। इतनी बड़ी संख्या में लोगों में फूड प्वाइजनिंग होने से सरकारी मशीनरी हरकत में आई। 

पुलिस, प्रशासन और खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीमों ने अस्पतालों में पहुंचकर मरीजों और उनके स्वजन से जानकारी ली। इसके बाद उन दुकानों में छापेमारी की गई, जहां-जहां से आटा खरीदा गया था। पुलिस ने ऐसी 29 दुकानों से कुट्टू के आटे का स्टाक जब्त कर उसकी सप्लाई चेन के बारे में जानकारी जुटाई। 

इसमें सामने आया कि सभी दुकानदारों ने लक्ष्मी ट्रेडिंग के स्वामी शीशपाल चौहान निवासी संगम विहार विकासनगर से आटे की खरीद की है। 

 

दून पुलिस की ओर से गिरफ्तार कुट्टू का आटा बेचने वाले आरोपित। साभार- पुलिस
 

पुलिस ने शीशपाल को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने बताया कि सहारनपुर स्थित फर्म गोविंद सहाय शंकर से कुट्टू खरीदकर सहारनपुर में ही मोरगंज जामा मस्जिद के पास स्थित विकास गोयल की चक्की में उसे पिसवाया था।इसके बाद पुलिस ने सहारनपुर में दबिश देकर गोविंद सहाय शंकर के मालिक सगे भाइयों दीपक मित्तल व नलनीश मित्तल निवासी वसंत विहार दिल्ली रोड सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार किया, जबकि विकास गोयल पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका। देहरादून के वसंत विहार थाने में जिला अभिहित अधिकारी मनीष सयाना की शिकायत पर चारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

 

वहीं, लक्सर में कुट्टू के आटे की सप्लाई बंसल ट्रेडिंग कंपनी के मालिक सुनील बंसल निवासी लक्सर ने की थी। खाद्य संरक्षा विभाग की टीम को उसने पूछताछ में बताया कि आटा अंबिका ग्रामोद्योग संस्थान, 102 चौधरी विहार, बेहट रोड, सहारनपुर से मंगाया था। जिसे उसने निरंजनपुर, खेडी कला, कान्हेवाली और मुण्डाखेड़ा में भी सप्लाई किया।चौंकाने वाली बात यह रही कि आटे के किसी भी बैग पर बैच नंबर, निर्माण तिथि व एक्सपायरी तिथि अंकित नहीं थी। जिला अभिहित अधिकारी महिमानंद जोशी ने दोनों के विरुद्ध लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। इसके बाद पुलिस ने जिलेभर में दुकान व आटा चक्कियों में चेकिंग की। चमोली में भी कुछ दुकानों से कुट्टू का आटा जब्त किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *