महापौर के क्षेत्र में ही कूड़ा उठान नहीं

घर-घर कूड़ा उठान कंपनी की हीलाहवाली के चलते कई बड़े वार्डों में व्यवस्था पटरी से उतरी हुई है। हैरानी की बात तो यह है कि महापौर के निवास के आसपास के वार्डों में भी वाहन नियमित नहीं आ रहे हैं। महापौर सौरभ थपलियाल मोहकमपुर क्षेत्र में रहते है। पास ही नकरौंदा, मियांवाला, बालावाला आदि वार्ड हैं, जहां कूड़ा उठान वाहन एक से दो सप्ताह में पहुंचने की शिकायत मिल रही है।