BREAKING

Dehradun News: अवैध रूप से पार्क ट्रक ने ली कार सवार की जान, दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर हुई दुर्घटना

दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एक कार सवार ललित (40) की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। कार चालक दिनेश (40) और ललित विकासनगर से हरबर्टपुर जा रहे थे तभी उनकी कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और दोनों वाहनों को कब्जे में लिया गया है।

विकासनगर। दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे के किनारे अवैध रूप से पार्क ट्रक ने कार सवार पंजाब के व्यक्ति की जान ले ली, जबकि दूसरे को जीवन भर का दर्द दे दिया।दूसरा व्यक्ति गंभीर घायल है, उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। दुर्घटना के कारण हाईवे पर करीब आधे घंटे तक यातायात प्रभावित रहा।

यह है पूरी घटना

दुर्घटना रविवार रात करीब साढ़े 11 बजे हुई। विकासनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं के अनुसार, विकासनगर के बाबूगढ़ में वार्ड संख्या छह निवासी दिनेश (40) और उनके साढ़ू दुर्गाना मंदिर तकिया चौपाल शाह अमृतसर (पंजाब) निवासी ललित (40) विकासनगर से कार में हरबर्टपुर जा रहे थे।

दोनों घूमने के लिए निकले थे। इसी दौरान समरफील्ड स्कूल के पास उनकी कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। उस समय ट्रक का चालक लघुशंका के लिए गया हुआ था। कार दिनेश चला रहे थे, जबकि ललित चालक के बगल वाली सीट में बैठे थे।
दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दिनेश व ललित को लेहमन अस्पताल पहुंचाया, जहां ललित को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दिनेश की भी हालत गंभीर बनी हुई है।
हरबर्टपुर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सनोज कुमार ने बताया कि ललित पंजाब में राजमिस्री का काम करते थे और पत्नी समेत दिनेश के परिवार से मिलने के लिए यहां आए हुए थे। प्राथमिक जांच में कार के ओवरस्पीड होने की बात भी सामने आ रही है। ट्रक विकासनगर में सामान छोड़कर देहरादून जा रहा था। दोनों वाहनों को कब्जे में लिया गया है।

अप्रैल में हुए अन्य प्रमुख हादसे

  • चार अप्रैल: सेलाकुई में बंजारा गली के पास पिकअप की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत।
  • सात अप्रैल: शिमला बाईपास पर सिंहनीवाला में बस और पिकअप की टक्कर में दो की मौत, 14 घायल।
  • नौ अप्रैल: दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर रसूलपुर में डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत।
  • नौ अप्रैल: देहरादून-पांवटा हाईवे पर हरबर्टपुर में दो बाइकों की भिड़ंत में पुलिस के सिपाही की मौत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *