तेज रफ्तार कार ने 10 छात्रों को मारी टक्कर दी। तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सेलाकुई में देहरादून- पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग से निगम रोड की आ रही एक तेज रफ्तार कार ने 10 छात्रों को टक्कर मार दी। वहीं, तीन वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। तीन छात्र छात्राएं गंभीर रूप से घायल हैं।
जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर को एक कार देहरादून-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग से निगम रोड की ओर आ रही थी। इस दौरान निगम रोड स्थित राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज की छुट्टी हुई।
कार की रफ्तार काफी तेज थी। कार अनियंत्रित हो गई और नौ छात्र- छात्राएं कार की चपेट में आ गए। वहीं, कार ने तीन अन्य वाहनों को भी टक्कर मारी।