इन सब समस्याओं को देखते हुए रेल प्रशासन ने प्लेटफार्म नंबर तीन में टिनशेड बिछाने की योजना बनायी है। देहरादून रेलवे स्टेशन के सीनियर सेक्शन इंजीनियर एसएस रावत ने बताया कि यहां 16 मीटर लंबा और चार मीटर चौड़ा टिनशेड बिछाने का प्रस्ताव मंडल भेजा है। बजट मिलने के बाद जल्द ही निर्माण शुरू होगा और यात्रियों को भी सुविधा होगी।