BREAKING

Dehradun News: सीओ को ब्लैकमेल कर छह लाख रुपये की डिमांड, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

Dehradun News देहरादून में महिला पुलिस अधिकारी के पति को ब्लैकमेल करने के आरोप में एक महिला कर्मचारी गिरफ्तार। आरोप है कि उसने छह लाख रुपये मांगे थे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह मामला ब्लैकमेलिंग और SC/ST एक्ट से जुड़ा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता का कहना है कि उसे वाट्सएप मैसेज भेजे गए।

देहरादून। एक महिला पुलिस उपाधीक्षक ने पुलिस विभाग में तैनात दर्जा चार महिला कर्मी (श्वान परिचायक) पर उसके पति (सीओ) को ब्लैकमेल करने और छह लाख रुपये ऐंठने का आरोप लगाया है। इस संबंध में महिला पुलिस उपाधीक्षक ने कैंट कोतवाली में तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर कैंट कोतवाली पुलिस ने आरोपित महिला कर्मचारी के विरुद्ध ब्लैकमेलिंग और एससीएसटी की धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस को दी तहरीर में महिला उपाधीक्षक ने बताया कि मौजूदा समय में वह पर्वतीय जनपद में तैनात हैं। 16 नवंबर 2024 को उनके निजी मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात नंबर से दो वाइस रिकॉर्डिंग मैसेज भेजे गए, जोकि उन्होंने अब तक नहीं सुने। इसके बाद 17 नवंबर 2024 को इसी नंबर से उनके मोबाइल पर कई अभद्र व गाली गलौज से भरे वाट्सएप मैसेज भेजे गए।

उस समय वह अपने पंडितवाडी स्थित घर पर अपनी शादी के कार्यक्रमों में बहुत व्यस्त थीं। ऐसे में उन्होंने कोई रिप्लाई न करते हुए तत्काल नंबर को ब्लाक कर दिया। रात को जब वह पंडितवाडी स्थित घर पर थीं तब उन्हें एक महिला ने फोन किया। महिला ने अपना नाम सरोज बाला बताया और गंदी-गंदी गालियां देनी शुरू कर दीं। आरोपित महिला ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। शादी होने के कारण उस समय उन्होंने इस बात पर ध्यान नहीं दिया।

महिला ने खुदकुशी की बात लिखी थी

शिकायतकर्ता ने बताया कि पांच जनवरी 2025 को एक परिचित ने उन्हें फेसबुक का स्क्रीन शार्ट भेजा जिस पर सरोज बाला नाम लिखा हुआ था। महिला ने खुदकुशी की बात लिखी हुई थी, साथ ही मौत के लिए उन्हें जिम्मेदार बताया था। महिला पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि इस बारे में अपने पति (जो पुलिस उपाधीक्षक हैं) पूछा तो उन्होंने बताया कि जून 2022 से जुलाई 2022 तक एक महीने वाट्सएप पर बात की थी। उसके अजीब व्यवहार के कारण अगस्त के बाद उन्होंने बात करनी बंद कर दी।

महिला ने परेशान किया

शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपित महिला ने दो साल तक उनके पति को एक तरफा मैसेज किए जो बेहद ही अभद्र व अश्लील थे। फिर उस महिला ने कई पोस्ट उनके पति को लिखी व पति को इसी तरह पोस्ट भेजकर ब्लैकमेल करने की धमकी दी। महिला ने कई बार पति को उनके मोबाइल पर अपना बैंक अकाउंट भेज कर रुपयों की मांग की, जोकि उनके पति ने अनदेखा किया। इसके बाद महिला ने निरंतर उन्हें भी परेशान किया।

 

कई बार जातिसूचक गालियां दी गई

शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपित महिला ने लगातार उनका नाम लिखकर उनके लिए फेसबुक पर अभद्र तथा धमकी भरी कई पोस्ट लिखी। यही नहीं उनके पति के नंबर पर कई बार जातिसूचक गालियां दी गई। महिला की ओर से अभी भी दबाव बनाने के लिए उन्हें ब्लैकमेल कर रही है और रुपयों की मांग कर रही है। पहले भी उसने उनके पति से छह लाख रुपये ले लिए थे जिसके साक्ष्य उनके पास हैं।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि इस मामले दर्जा चार कर्मचारी (श्वान परिचायक) सरोज बाला के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। महिला को निलंबित करने की कार्रवाई की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *