देहरादून एयरपोर्ट के विस्तार के लिए 53 हेक्टेयर भूमि का उपयोग होगा। तहसील प्रशासन ने सर्वे कर 90 परिवारों को चिह्नित किया है जिन्हें स्थानांतरित किया जाएगा। वन विभाग के अनुसार विस्तार क्षेत्र में लगभग 6 हजार पेड़ आएंगे। रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी जिसके बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने और पर्यटकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करने के लिए देहरादून एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाना जरूरी है। इसके लिए एयरपोर्ट का विस्तारीकरण होना है। जिसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी लगातार प्रयास कर रहे हैं।
भूमि स्थानांतरण के बाद इन पेड़ों को हटाने का कार्य भी किया जाएगा। इसके बाद एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का तैयार किया जा सकेगा। इस अवसर पर राजस्व उप निरीक्षक प्रदीप सिंह, युकाडा से एमएल आर्य, एसएलओ कार्यालय से पवन नौटियाल आदि मौजूद रहे
हवाई अड्डा विस्तारीकरण की कार्रवाई को लेकर प्रशासन की टीम ने मौके पर प्रभावितों का सर्वे पूरा कर लिया है उसके बाद रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को भेजी जाएगी। कुल करीब 53 हेक्टेयर भूमि इसके लिए ली जानी है। इसके बाद उनके विस्थापन आदि की कार्रवाई प्रारंभ होगी।
-अपर्णा ढौंडियाल उप जिलाधिकारी डोईवाला