भारत-पाकिस्तान तनाव और चारधाम यात्रा के मद्देनज़र उत्तराखंड में हाई अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियां चौकसी बरत रही हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को हर परिस्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। भारत-नेपाल सीमा पर भी सतर्कता बढ़ाई गई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्चस्तरीय बैठक में अधिकारियों को हर परिस्थिति के लिए पूरी तरह तैयार रहने को कहा है। अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
सभी इकाइयों को हाई अलर्ट पर रखा
बढाई जौलीग्रांट हवाई अड्डे की सुरक्षा
वहीं जौलीग्रांट हवाई अड्डे की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। हवाई अड्डे के बाहर एक और चेकपोस्ट बनाया गया है, जहां पर सीआइएसएफ की टीम लगातार आने-जाने वाले की चेकिंग कर रही है। प्रदेश के रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है।शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर डीजीपी ने प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखने के निर्देश दिए गए। पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र को चारधाम सहित देहरादून व हरिद्वार में अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं। देहरादून अंतरराष्ट्रीय मानचित्र में अलग पहचान रखता है। यहां पर 100 से अधिक केंद्रीय व रक्षा संस्थान हैं।
इनमें आइएमए, एफआरआइ, ओएनजीसी, डीआरडीओ के विभिन्न संस्थान, सर्वे आफ इंडिया, डील, आर्डिनेंस फैक्ट्री व द दून स्कूल, दून वेल्हम प्रतिष्ठित स्कूल हैं। पुलिस महानिदेशक ने आइजी गढ़वाल व कुमाऊं को सत्यापन अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।