India Pakistan War केंद्र सरकार के निर्देश पर प्रदेश सरकार सभी राशनकार्ड धारकों को मिलने वाले खाद्यान्न की आपूर्ति सुचारू रखने पर विशेष जोर दे रही है। उत्तराखंड के राशनकार्डधारकों को अगले तीन माह का खाद्यान्न अग्रिम देने की तैयारी है। जिसके तहत अगले चार माह के लिए लगभग 16 लाख क्विंटल खाद्यान्न का भंडारण किया जा चुका है।
उत्तराखंड में इतने कार्डधारक
प्रदेश में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत प्राथमिक परिवारों और अंत्योदय समेत 13 लाख से अधिक राशनकार्डधारक हैं। इन परिवारों को प्रतिमाह प्रति यूनिट पांच किलो खाद्यान्न दिया जा रहा है। इसमे तीन किलो चावल और दो किलो गेहूं सम्मिलित है।
खाद्य आयुक्त एचसी सेमवाल ने सभी जिलापूर्ति अधिकारियों को खाद्यान्न वितरण की निर्बाध व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं। इसके आगे भी चार माह यानी दिसंबर के लिए खाद्यान्न का भंडारण किया जाएगा। खाद्य विभाग लगातार भारतीय खाद्य निगम के साथ इस संबंध में संपर्क बनाए हुए है। एक पखवाड़े के भीतर निगम से चार लाख क्विंटल गेहूं मिलेगा। इसे भी जिलों में तुरंत पहुंचाया जाएगा। केंद्र सरकार के साथ खाद्य विभाग के आला अधिकारियों की वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक हो चुकी है।
पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस की सुचारू आपूर्ति
बैठक में पूरे देश में लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशनकार्डधारकों को खाद्यान्न की समयबद्ध आपूर्ति सुनिश्चित करने की रणनीति पर मंथन किया गया। राशनकार्डधारकों को अगले तीन माह का खाद्यान्न एकमुश्त अग्रिम देने पर विचार किया गया। प्रदेश सरकार इन निर्देशों के अनुरूप अपनी तैयारी में जुटी है।
राज्य में सुनिश्चित रहे दवा व खाद्यान्न की आपूर्ति
देहरादून : भारत की ओर से आतंकवाद के विरुद्ध की जा रही कड़ी कार्रवाई के दृष्टिगत सीमांत प्रदेश उत्तराखंड में सुरक्षा और अन्य व्यवस्था दुरुस्त रखने पर सरकार का जोर है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी विभागों और अधिकारियों को प्रत्येक परिस्थिति के लिए तैयार रहने और सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। सभी अस्पतालों में पर्याप्त जीवनरक्षक दवाइयों व उपकरणों की उपलब्धता और राज्य में आवश्यक खाद्य सामग्री, राशन और पेयजल की आपूर्ति सुचारु रखने को कहा गया है।
उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार के लिए देवतुल्य जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सरकार तैयार है। इस अवसर पर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, डीजीपी दीपम सेठ, सचिव गृह शैलेश बगौली, एडीजी एपी अंशुमान उपस्थित रहे।