BREAKING

Badrinath Highway: गलनाउ के पास हादसा…अनियंत्रित होकर खाई की तरफ लटका ऋषिकेश से कर्णप्रयाग जा रहा ट्रक

Badrinath Highway Accident: ट्रक में तकनीकि खराबी आने से ट्रक अचानक से अनियंत्रित होकर हाईवे से खाई की तरफ बाहर आ गया।

बदरीनाथ हाईवे पर गलनाउ के पास मंगलवार को हादसा हो गया। ऋषिकेश से कर्णप्रयाग की ओर आ रहा एक ट्रक अनियत्रिंत होकर हाईवे किनारे लगे पैराफिट से टकरा गया। ट्रक पैराफिट से टकराने के बाद उसके आगे का पहिया हाईवे से बाहर खाई की तरफ चला गया। ट्रक के हाईवे किनारे अटकने से बड़ा हादसा होने से बच गया। चालक ने किसी तरह बाहर निकलकर जान बचाई।

चौकी प्रभारी राजीव कुमार ने बताया की ट्रक में तकनीकि खराबी आने से ट्रक अचानक से अनियंत्रित होकर हाईवे से खाई की तरफ बाहर आ गया। हालांकि पुलिस की मदद से कुछ समय बाद ट्रक को वापस सड़क पर निकाल दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *