नैनीताल के भवाली बाजार में भीषण आग, पांच दुकानें और मकान जलकर राख
दिनांक: सोमवार, 2 जून 2025
स्थान: भवाली, देवी मंदिर के पास, नैनीताल
नैनीताल: भवाली क्षेत्र में सोमवार रात को हुए एक भीषण अग्निकांड ने स्थानीय बाजार में हड़कंप मचा दिया। रात करीब आठ बजे देवी मंदिर के पास स्थित एक दुकान से अचानक आग की लपटें उठने लगीं। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पास की चार अन्य दुकानें व उनके ऊपर बने मकान भी इसकी चपेट में आ गए।
स्थानीय लोगों के अनुसार, आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने के कुछ ही मिनटों में मुख्य बाजार आग की लपटों से धधक उठा। प्रथम तल पर स्थित दुकानों से निकली आग ने ऊपर बने मकानों को भी पूरी तरह तबाह कर दिया। आग की भयावहता के चलते बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
फायर ब्रिगेड पहुंची देर से, लाखों का नुकसान
स्थानीय लोग अपने स्तर पर बाल्टियों और डिब्बों से आग बुझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि किसी का भी बस नहीं चला। रात करीब 10:30 बजे फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
इस दौरान आग ने नीरू बधानी, बब्बू अहमद, महेश कनौजिया, नासिर, लक्ष्मी नेगी और कमला चौधरी की दुकानों को पूरी तरह तबाह कर दिया।
व्यापारियों का कहना है कि इस हादसे में उनका लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है।
तीन घंटे तक बिजली गुल, मुख्य मार्ग भी बंद
आग की गंभीरता को देखते हुए ऊर्जा निगम ने सावधानीवश एक फीडर की बिजली तीन घंटे तक बंद रखी। एसडीओ मनोज तिवारी ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही बिजली आपूर्ति रोकी गई। वहीं जल संस्थान के आरपी डोभाल ने बताया कि आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड के वाहनों में विभाग की ओर से पानी भरवाया गया।
आग के कारण मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक रोकना पड़ा, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना के कारण पूरे बाजार क्षेत्र में दहशत और चिंता का माहौल बन गया।
प्रशासन मौके पर, जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही एसपी डॉ. जगदीश चंद्र और सीओ प्रमोद साह मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि स्थानीय लोगों और दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। उन्होंने कहा कि आग लगने के स्पष्ट कारणों और कुल नुकसान का आकलन मंगलवार को जांच के बाद ही संभव होगा।