ऋषिकेश | उत्तराखंड के ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र के फूलचट्टी (गोल्फ कोर्स) के पास दिल्ली से आए एक युवक के गंगा में बहने की खबर सामने आई है। युवक गुरुवार शाम अपनी महिला मित्र के साथ घूमने आया था और गंगा किनारे टहलते हुए अचानक नदी की तेज धारा में समा गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है, लेकिन अब तक युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
क्या है मामला?
जानकारी के अनुसार, सचिन (पुत्र देवेंद्र), निवासी लक्ष्मी नगर, निर्माण विहार, दिल्ली अपनी एक महिला मित्र के साथ ऋषिकेश घूमने आया था। दोनों फूलचट्टी क्षेत्र में गंगा किनारे पहुंचे, जहां सचिन थोड़ी दूर तक पानी में उतर गया। इस दौरान वह गंगा की तेज धारा की चपेट में आ गया और देखते ही देखते बह गया।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू कर दी। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि तेज बहाव के कारण सर्च ऑपरेशन में कठिनाई आ रही है, लेकिन राफ्ट की सहायता से सभी संभावित स्थानों पर लगातार सर्च किया जा रहा है। गंगा का जलस्तर और प्रवाह इस समय काफी तेज है, जिससे अभियान में बाधा आ रही है।
स्थानीय प्रशासन अलर्ट पर
घटना के बाद स्थानीय पुलिस और प्रशासन भी अलर्ट मोड में हैं। घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया गया है और पर्यटकों को नदी किनारे अधिक न जाने की चेतावनी दी गई है। वहीं, युवक के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है।
गंगा किनारे घूमने वालों के लिए चेतावनी
गौरतलब है कि फूलचट्टी और गोल्फ कोर्स क्षेत्र गंगा में तेज धारा और गहराई के लिए जाना जाता है। यहां पहले भी डूबने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि वे नदी के किनारे सावधानी बरतें और पानी में जाने से बचें, खासकर ऐसे स्थानों पर जहां कोई सुरक्षा व्यवस्था मौजूद नहीं है।
ताजा अपडेट का इंतजार…
फिलहाल युवक की तलाश जारी है और एसडीआरएफ की टीम लगातार प्रयास में जुटी हुई है। इस दुखद घटना ने एक बार फिर पर्यटक सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
ऐसी ही ताज़ा घटनाओं की खबरों के लिए जुड़े रहें हमारे साथ।