देहरादून | क्राइम रिपोर्ट – राजधानी देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नेता रोहित नेगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अजय सिंह ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया, वहीं पुलिस की टीमें गुरुग्राम, नोएडा, मुज़फ्फरनगर समेत कई शहरों में आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही हैं।
हत्या के पीछे पुरानी रंजिश और कॉल डिटेल्स का कनेक्शन
प्रेमनगर के डीबीआईटी चौक पर मंगलवार रात लगभग 1:30 बजे यह वारदात उस समय हुई जब भाजयुमो नेता रोहित नेगी अपने साथियों के साथ बोलेरो गाड़ी में था। उसी वक्त दो बाइक सवार युवक सामने आए और रोहित पर गोली चला दी। गंभीर रूप से घायल रोहित को ग्राफिक एरा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस को दिए गए बयान में रोहित के मित्र अभिषेक बर्तवाल ने बताया कि हमले से पहले, रोहित के साथी की दोस्त आन्या खान की फोन पर अजहर त्यागी नामक व्यक्ति से बातचीत हो रही थी, जो फोन पर रोहित के खिलाफ गाली-गलौज कर रहा था। इसी बात को लेकर कहासुनी हुई और थोड़ी देर बाद हमलावरों ने गोलीबारी कर दी।
मुख्य आरोपी अजहर त्यागी की तलाश तेज़
पुलिस के मुताबिक, हत्या का मुख्य आरोपी अजहर त्यागी, मुजफ्फरनगर के बरला कस्बे का निवासी है। मामले में कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं और पुलिस को भरोसा है कि जल्द ही गिरफ्तारी हो जाएगी। अन्य राज्यों की पुलिस से भी लगातार संपर्क में है।
पुलिस का एक्शन मोड: हॉस्टलों की तलाशी, नाइट चेकिंग और सख्त निर्देश
SSP अजय सिंह ने प्रेमनगर, तिलवाड़ी, मांडुवाला क्षेत्रों में पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिए कि:
- सभी हॉस्टलों और किराए के आवासों का सघन सत्यापन किया जाए
- बाहरी व्यक्तियों द्वारा संचालित हॉस्टलों पर कड़ी निगरानी
- रात्रि 10:30 बजे के बाद सभी दुकानें बंद कराई जाएं
- छात्रों और अन्य वाहनों की अनावश्यक आवाजाही पर रोक लगाई जाए
- सभी वाहनों की सघन चेकिंग की जाए
जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों की सख्त मांग
सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर ने SSP से मुलाकात कर हत्या में शामिल आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की। वहीं उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) के कार्यकर्ताओं ने भी DM और SSP कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।
सड़क जाम और गुस्साए लोग
घटना के विरोध में बुधवार को स्थानीय लोगों ने डीबीआईटी चौक पर सड़क जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई, तो थाने का घेराव और बड़ा आंदोलन किया जाएगा। लोगों का कहना है कि बाहरी तत्वों के कारण क्षेत्र में गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है और पुलिस की लापरवाही से जघन्य अपराध हो रहे हैं।
जुड़े रहें Samachar India News के साथ, हम पहुंचाएंगे हर अपडेट सबसे पहले।