देहरादून | 8 जून 2025
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ते दिख रहे हैं। रविवार को देहरादून में 52 वर्षीय एक महिला की रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव आई है। महिला फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं और उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि महिला ने एक निजी लैब में कोरोना जांच करवाई थी। खास बात यह है कि उनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि अधिकतर मामलों में लक्षण बेहद हल्के हैं।
अब तक 34 मामले, 26 अकेले देहरादून से
राज्य में अब तक कुल 34 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से 26 मामले देहरादून जिले से हैं, जबकि हरिद्वार से एक मामला सामने आया है। अन्य 7 संक्रमित मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।
फिलहाल 6 एक्टिव केस हैं – जिनमें से एक मरीज अस्पताल में भर्ती है, बाकी 5 लोग होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं।
संक्रमण दर कम, लेकिन सतर्कता जरूरी
राज्य के स्टेट कोविड नोडल अधिकारी डॉ. पंकज के अनुसार, कोविड की दैनिक संक्रमण दर 0.6% से 0.8% के बीच है, जो अपेक्षाकृत कम है। उनका कहना है कि वर्तमान में कोविड एक एंडेमिक बीमारी बन चुका है और इसका व्यवहार अन्य वायरल संक्रमणों जैसा हो गया है।
उन्होंने बताया कि अब सर्दी-खांसी जैसे मामूली लक्षणों पर भी कोविड जांच की जा रही है, जिससे मामलों की संख्या में वृद्धि दर्ज हो रही है।
ज्यादातर मरीज घर पर ही ठीक हो रहे
देहरादून और हरिद्वार में रिपोर्ट हुए 27 मामलों में से केवल 3 मरीजों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है, बाकी सभी संक्रमित लोग होम आइसोलेशन में इलाज पा रहे हैं। इन सभी में सामान्य लक्षण – जैसे सर्दी, खांसी और बुखार देखे गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की अपील
स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है:
-
सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनें
-
भीड़भाड़ से बचें
-
हैंड हाइजीन यानी हाथों की सफाई को आदत बनाएं
विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना की वापसी भले ही चिंता का विषय हो, लेकिन वर्तमान स्थिति नियंत्रण में है – बशर्ते कि हम सतर्क रहें।